Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन
17-Apr-2022 07:03 AM
PATNA : बिहार प्रचंड गर्मी की चपेट में है। बिहार के ज्यादातर इलाके में इस वक्त भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है और इसे लेकर सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है। भीषण गर्मी की वजह से लोगों की तबीयत से लगातार बिगड़ रही है। उल्टी दस्त के मरीज जहां एक तरफ हो बढ़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में भी इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों को तैनात रहने और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखने की ताकीद की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। गर्मी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का लोगों को सामना करना पड़ा है इसे देखते हुए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में और अस्पतालों में डेडिकेटेड वार्ड की स्थापना की जा रही है। मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सदर अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल हॉस्पिटल और अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस में लगी एसी, ऑक्सीजन और बाकी उपकरणों को दुरुस्त रखा गया है। सभी सरकारी अस्पतालों के सामान्य वार्ड में एसी कूलर और पंखा समेत अन्य सुविधाओं को भी ठीक करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि रोस्टर बनाकर सभी सिविल सर्जन सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ जिले के प्रभावित इलाकों में निकटतम सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अंदर डॉक्टरों की तैनाती 24 घंटे रखेंगे।
आपको बता दें कि बिहार के दक्षिणी इलाके में पहले से ही लू का कहर देखने को मिल रहा था लेकिन अब उत्तर बिहार में भी हीटवेव की वजह से मरीजों की संख्या में 40 फ़ीसदी तक इजाफा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग बीमार हो रहे हैं। जिलों के अस्पताल में औसतन 40 से ज्यादा मरीज गर्मी की वजह से बीमार होकर एडमिट हैं।
पहले दक्षिण बिहार के 7 जिलों में गर्मी और लू के पीड़ित मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे थे। जबकि अब मरीजों की संख्या उत्तर बिहार के जिलों में भी बढ़ने लगी है और 12 जिले इससे प्रभावित है। इनमें कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, जमुई, नवादा, बक्सर में पहले से ही उल्टी, दस्त और अतिसार के मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि अब पटना, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में भी मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। राज्य के कई जिलों में स्थित अस्पतालों में भर्ती भीषण गर्मी और लू से पीड़ित मरीजों की औसत संख्या 41 है। इनमें पटना में 41 एवं बक्सर में 45 मरीज भर्ती हैं।