Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: अपराधियों ने DCM ड्राइवर को मारी गोली, मचा हड़कंप Indian Railways : भारतीय रेलवे की नई पहल,ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खान; ऐप से ई-कैटरिंग सेवा शुरू Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार पुलिस का एक्शन, झारखंड की सीमा से हार्डकोर नक्सली अरेस्ट Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार Bihar Election 2025: संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं, फिर भी बिहार चुनाव में आजमा रहे किस्मत, कौन हैं BSP उम्मीदवार सुनील चौधरी? Bihar assembly election : 'खानदानी लुटेरे फिर से लूटने आए हैं, लालटेन डकैती का साधन', बिहार में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज़; कहा - जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं
17-Apr-2022 07:03 AM
PATNA : बिहार प्रचंड गर्मी की चपेट में है। बिहार के ज्यादातर इलाके में इस वक्त भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है और इसे लेकर सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है। भीषण गर्मी की वजह से लोगों की तबीयत से लगातार बिगड़ रही है। उल्टी दस्त के मरीज जहां एक तरफ हो बढ़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में भी इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों को तैनात रहने और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखने की ताकीद की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। गर्मी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का लोगों को सामना करना पड़ा है इसे देखते हुए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में और अस्पतालों में डेडिकेटेड वार्ड की स्थापना की जा रही है। मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सदर अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल हॉस्पिटल और अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस में लगी एसी, ऑक्सीजन और बाकी उपकरणों को दुरुस्त रखा गया है। सभी सरकारी अस्पतालों के सामान्य वार्ड में एसी कूलर और पंखा समेत अन्य सुविधाओं को भी ठीक करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि रोस्टर बनाकर सभी सिविल सर्जन सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ जिले के प्रभावित इलाकों में निकटतम सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अंदर डॉक्टरों की तैनाती 24 घंटे रखेंगे।
आपको बता दें कि बिहार के दक्षिणी इलाके में पहले से ही लू का कहर देखने को मिल रहा था लेकिन अब उत्तर बिहार में भी हीटवेव की वजह से मरीजों की संख्या में 40 फ़ीसदी तक इजाफा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग बीमार हो रहे हैं। जिलों के अस्पताल में औसतन 40 से ज्यादा मरीज गर्मी की वजह से बीमार होकर एडमिट हैं।
पहले दक्षिण बिहार के 7 जिलों में गर्मी और लू के पीड़ित मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे थे। जबकि अब मरीजों की संख्या उत्तर बिहार के जिलों में भी बढ़ने लगी है और 12 जिले इससे प्रभावित है। इनमें कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, जमुई, नवादा, बक्सर में पहले से ही उल्टी, दस्त और अतिसार के मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि अब पटना, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में भी मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। राज्य के कई जिलों में स्थित अस्पतालों में भर्ती भीषण गर्मी और लू से पीड़ित मरीजों की औसत संख्या 41 है। इनमें पटना में 41 एवं बक्सर में 45 मरीज भर्ती हैं।