BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
19-Aug-2021 10:18 PM
SHEOHAR: शिवहर में आज पुलिसिया निकम्मेपन पर जब लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो थानेदार, दारोगा से लेकर सीओ की जमकर पिटाई कर दी. लोगों के गुस्से से डर कर पुलिस भाग खड़ी हुई. ये अलग बात है कि उसके बाद कई थानों से पुलिस को बुलाकर लोगों पर जमकर डंडे बरसाये गये.
मर्डर के बाद भड़का आक्रोश
मामला शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र का है. अपराधियों ने वहां मोबाइल कारोबारी अशोक कुमार को गोली मार दी थी. अशोक कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया लेकिन उन्होंने दम तोड दिया. इसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने शव के साथ तरियानी थाना क्षेत्र के सुमहूति में रोड जाम कर दिया. उनका आरोप था कि तरियानी थाना पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी बेलगाम हो गये हैं औऱ ताबडतोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
थानेदार-दारोगा की पिटाई
रोड जाम की खबर मिलने के बाद तरियानी थाना पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के साथ स्थानीय सीओ भी जामस्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस औऱ प्रशासन की टीम को देखते ही लोगों का आक्रोश औऱ भड़क गया. इस बीच तरियानी के थानेदार ने लोगों को धमकाने की कोशिश जिससे लोग औऱ आक्रोशित हो उठे. उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. नाराज लोगों ने तरियानी के थानेदार शोभाकांत पासवान, दरोगा दारोगा चंद्रशेखर आजाद समेत दूसरे पुलिसकर्मियों औऱ तरियानी के सीओ अमित कुमार की पिटाई शुरू कर दी. उन्हें लाठी डंडे के साथ साथ ईंट पत्थर से जमकर पीटा गया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम जान बचाकर भाग खडी हुई. तेवर के चलते पुलिस अधिकारी और जवानों को अपनी जान बचानी पड़ी. नाराज लोगों ने रोड़ेबाजी कर थाने की गाड़ी के साथ साथ सीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस कह रही है कि लोगों के हमले में इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान के अलावा दरोगा चंद्रशेखर आजाद, एक अन्य पुलिस जवान औऱ सीओ अमित कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये हैं.
बाद में पुलिस ने दिखायी बहादुरी
तरियानी थाना पुलिस के जान बचा कर भागने के बाद शिवहर पुलिस ने अपनी बहादुरी दिखायी. कई थानों की पुलिस को जाम स्थल पर भेजा गया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय औऱ एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने भारी तादाद में पुलिस फोर्स के साथ जामस्थल पर पहुंच कर लोगों पर जमकर डंडे बरसाये. इसके बाद आक्रोशित लोग भाग खड़े हुए . पुलिस ने व्यवसायी अशोक कुमार का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
अपराधी नहीं आम लोगों को सबक सिखायेंगे
तरियानी के थानेदार ने कहा कि उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर हमला किया है. पुलिसकर्मियों को घेर कर पीटा गया है. इसलिए पुलिस ऐसे सारे लोगों की पहचान कर रही है. उनकी पहचान कर पकड़ा जायेगा. पुलिस ने अपने उपर हुए हमले का केस भी दर्ज कर लिया है. स्थानीय डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने भी कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.