Bihar Board Exam 2026: आगे बढ़ी 10वीं-12वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट, अब इस दिन तक आवेदन कर सकेंगे छात्र Patna Metro : 'यात्रीगण ध्यान दें ...', पटना मेट्रो में आज से आपका स्वागत है; राजधानी वासियों के लिए इस रूट पर आज शुरू होगी मेट्रो रेल सेवा; जानिए क्या है ख़ास Bihar News: पूर्णिया में संगठन सशक्तिकरण यात्रा का समापन, नूतन गुप्ता बोलीं - विकास का मतलब NDA सरकार, हर पल पूर्णिया की सेवा को तैयार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar Weather: गर्मी का खेल खत्म? मौसम ले रहा है करवट, जाने ठंड कब तक देगी दस्तक? Bihar Assembly Election 2025: EC ने जारी किया निर्देश, बिहार के मतदाताओं को 15 दिन में मिलेगा नया ई-पिक कार्ड; जान लें कब होगा चुनाव Sharad Purnima 2025: चमत्कारी शरद पूर्णिमा आज: जागो, पूजो और पाओ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत
19-Aug-2021 10:18 PM
SHEOHAR: शिवहर में आज पुलिसिया निकम्मेपन पर जब लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो थानेदार, दारोगा से लेकर सीओ की जमकर पिटाई कर दी. लोगों के गुस्से से डर कर पुलिस भाग खड़ी हुई. ये अलग बात है कि उसके बाद कई थानों से पुलिस को बुलाकर लोगों पर जमकर डंडे बरसाये गये.
मर्डर के बाद भड़का आक्रोश
मामला शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र का है. अपराधियों ने वहां मोबाइल कारोबारी अशोक कुमार को गोली मार दी थी. अशोक कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया लेकिन उन्होंने दम तोड दिया. इसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने शव के साथ तरियानी थाना क्षेत्र के सुमहूति में रोड जाम कर दिया. उनका आरोप था कि तरियानी थाना पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी बेलगाम हो गये हैं औऱ ताबडतोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
थानेदार-दारोगा की पिटाई
रोड जाम की खबर मिलने के बाद तरियानी थाना पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के साथ स्थानीय सीओ भी जामस्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस औऱ प्रशासन की टीम को देखते ही लोगों का आक्रोश औऱ भड़क गया. इस बीच तरियानी के थानेदार ने लोगों को धमकाने की कोशिश जिससे लोग औऱ आक्रोशित हो उठे. उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. नाराज लोगों ने तरियानी के थानेदार शोभाकांत पासवान, दरोगा दारोगा चंद्रशेखर आजाद समेत दूसरे पुलिसकर्मियों औऱ तरियानी के सीओ अमित कुमार की पिटाई शुरू कर दी. उन्हें लाठी डंडे के साथ साथ ईंट पत्थर से जमकर पीटा गया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम जान बचाकर भाग खडी हुई. तेवर के चलते पुलिस अधिकारी और जवानों को अपनी जान बचानी पड़ी. नाराज लोगों ने रोड़ेबाजी कर थाने की गाड़ी के साथ साथ सीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस कह रही है कि लोगों के हमले में इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान के अलावा दरोगा चंद्रशेखर आजाद, एक अन्य पुलिस जवान औऱ सीओ अमित कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये हैं.
बाद में पुलिस ने दिखायी बहादुरी
तरियानी थाना पुलिस के जान बचा कर भागने के बाद शिवहर पुलिस ने अपनी बहादुरी दिखायी. कई थानों की पुलिस को जाम स्थल पर भेजा गया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय औऱ एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने भारी तादाद में पुलिस फोर्स के साथ जामस्थल पर पहुंच कर लोगों पर जमकर डंडे बरसाये. इसके बाद आक्रोशित लोग भाग खड़े हुए . पुलिस ने व्यवसायी अशोक कुमार का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
अपराधी नहीं आम लोगों को सबक सिखायेंगे
तरियानी के थानेदार ने कहा कि उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर हमला किया है. पुलिसकर्मियों को घेर कर पीटा गया है. इसलिए पुलिस ऐसे सारे लोगों की पहचान कर रही है. उनकी पहचान कर पकड़ा जायेगा. पुलिस ने अपने उपर हुए हमले का केस भी दर्ज कर लिया है. स्थानीय डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने भी कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.