ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

बिहार की पुलिस शराब पकड़ रही है औऱ अबकी छठ में भी अपराध बेलगाम: समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

बिहार की पुलिस शराब पकड़ रही है औऱ अबकी छठ में भी अपराध बेलगाम: समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

10-Nov-2021 07:12 AM

By Ramesh Rai

SAMASTIPUR : बिहार में ये प्रचलित धारणा रही है कि छठ पर्व के दौरान अपराध कम होते हैं लेकिन इस दफे दीपावली से छठ तक अपराधी बेलगाम हैं. पूरे राज्य की पुलिस शराब पकड़ने में लगी है औऱ बेलगाम अपराधियों ने मंगलवार की रात समस्तीपुर में एक औऱ बड़ी घटना को अंजाम दिया. समस्तीपुर में अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया. 

समस्तीपुर में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर रंजन कुमार वर्मा को गोलियों से भून दिया. वाकया मंगलवार की रात की है. प्रोपर्टी डीलर रंजन कुमार वर्मा बांदे गांव से अपने घऱ मोहनपुर लौट रहे थे. रास्ते में हथियारबंद अपराधियो ने उनकी कार रूकवायी औऱ फिर उन पर ताबडतोड फायरिंग की. 4 अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसायीं. प्रोपर्टी डीलर रंजन के बॉडी में 5 गोलियां लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रंजन कुमार वर्मा की हत्या समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कर दी गयी. मंगलवार की रात रंजन अपनी कार से मोहनपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे. बिना नंबर प्लेट की कार से आये अपराधियों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया. फिर ओवरटेक कर उनकी कार को रोक दिया औऱ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. अपराधियों ने जब ये तसल्ली कर ली कि रंजन वर्मा की मौत हो गयी है तो फिर आराम से निकल गये. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. रंजन वर्मा को कार से निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी. बाद में समस्तीपुर की मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंची. पुलिस खोखा बरामद करने के अलावा और कुछ नहीं कर पायी.

पुलिस के मुताबिक रंजन वर्मा पर पहले भी हमला हुआ था. हालांकि अपराधियों की फायरिंग में वे बाल-बाल बच गये थे. रंजन वर्मा ने तब अपने उपर हुए हमले को लेकर जमीन का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. समस्तीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है औऱ हत्या के कारणों औऱ हत्यारों का पता लगाने की बात कही है. 


समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसका कारण जमीन के कारोबार में हुई दुश्मनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि रंजन वर्मा के परिजनों ने अभी पुलिस के समक्ष कोई बयान या आवेदन नहीं दिया है. परिजनों के बयान के बाद मामला औऱ क्लीयर होगा. पुलिस सारे पहलु की जांच कर रही है. वैसे स्थानीय लोग कह रहे हैं कि समस्तीपुर शहर के इर्द गिर्द की जमीन के दाम बेतहाशा बढे हैं. जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर पिछले 2 सालों से खूनी खेल चल रहा है. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. पुलिस इस पर रोक लगाने के बजाय खुद जमीन के खेल में शामिल नजर आती है.