ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

बिहारशरीफ में पुलिस ने RJD नेता को बीच सड़क पर जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल, बिना मास्क लगाये घूमने का था आऱोप

बिहारशरीफ में पुलिस ने RJD नेता को बीच सड़क पर जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल, बिना मास्क लगाये घूमने का था आऱोप

13-May-2021 07:21 AM

NALANDA : बिहारशरीफ शहर में बीच सड़क पर राजद के एक नेता की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. नेता जी बिना मास्क लगाये सड़क पर घूम रहे थे. पुलिस के जवानों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. वीडियो वायरल हुआ तो मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का एलान किया है.

मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ वाकया

बिहारशऱीफ में राजद के नेता चिटू यादव की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. चिटू यादव बिहारशरीफ महानगर राजद के उपाध्यक्ष हैं. वीडियो शहर के कटरा पर मोहल्ले का बताया जा रहा है. इसमे दिख रहा है बाइक से गश्त कर रहे पुलिस जवान आऱजेडी नेता को पीट रहे हैं. बाद में झड़प भी हुई औऱ तब पुलिस के जवान वहां से निकल गये.

वीडियो में दिख रहा है कि बाइक से गश्त कर रहे पुलिस जवान एक युवक को अपनी बाइक पर जबरन बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. युवक उनकी पकड़ से छूटने की कोशिश करता है. इस दौरान उसकी पुलिस जवानों से हाथापाई भी होती है फिर वर्दीधारी जवान उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं. इस बीच स्थानीय लोग वहां पहुंच जाते हैं औऱ पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करने लगते हैं. तब पुलिस जवान वहां से भाग खडे होते हैं. 

पुलिस औऱ राजद नेता के अलग अलग तर्क

राजद नेता की पिटाई करने वाले पुलिस जवानों की पहचान हो गयी है. उनसे जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने राजद नेता पर आरोप लगाये. पुलिस जवानों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राजद नेता सड़क पर बिना मास्क लगाये घूम रहे थे. जब पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो बदतमीजी से जवाब देना शुरू कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने पूछा क्या शराब पीकर घूम रहे हो तो उसने कहा कि हां शराब पीकर घूम रहा हूं जो करना है कर लो. तब उसे पकड कर थाने ले जाया जा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से वह भाग निकला.

उधर राजद नेता ने कहा कि पुलिस झूठा आऱोप लगा कर अपनी करतूत को छिपाने में लगी है. राजद नेता चिटू यादव ने स्वीकार किया कि वे बिना मास्क घूम रहे थे. नेता ने कहा कि अगर उन्होंने गलती की थी तो पुलिस को फाइन करना चाहिये था. लेकिन पुलिस ने बीच सड़क पर पिटाई करना शुरू कर दिया. 

राजद नेता की पिटाई का मामला तूल पकड रहा है. इसके बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आय़े हैं. टाउन डीएसपी शिब्ली नोमानी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.