Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां
13-May-2021 07:21 AM
NALANDA : बिहारशरीफ शहर में बीच सड़क पर राजद के एक नेता की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. नेता जी बिना मास्क लगाये सड़क पर घूम रहे थे. पुलिस के जवानों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. वीडियो वायरल हुआ तो मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का एलान किया है.
मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ वाकया
बिहारशऱीफ में राजद के नेता चिटू यादव की पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. चिटू यादव बिहारशरीफ महानगर राजद के उपाध्यक्ष हैं. वीडियो शहर के कटरा पर मोहल्ले का बताया जा रहा है. इसमे दिख रहा है बाइक से गश्त कर रहे पुलिस जवान आऱजेडी नेता को पीट रहे हैं. बाद में झड़प भी हुई औऱ तब पुलिस के जवान वहां से निकल गये.
वीडियो में दिख रहा है कि बाइक से गश्त कर रहे पुलिस जवान एक युवक को अपनी बाइक पर जबरन बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. युवक उनकी पकड़ से छूटने की कोशिश करता है. इस दौरान उसकी पुलिस जवानों से हाथापाई भी होती है फिर वर्दीधारी जवान उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं. इस बीच स्थानीय लोग वहां पहुंच जाते हैं औऱ पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करने लगते हैं. तब पुलिस जवान वहां से भाग खडे होते हैं.
पुलिस औऱ राजद नेता के अलग अलग तर्क
राजद नेता की पिटाई करने वाले पुलिस जवानों की पहचान हो गयी है. उनसे जब घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने राजद नेता पर आरोप लगाये. पुलिस जवानों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राजद नेता सड़क पर बिना मास्क लगाये घूम रहे थे. जब पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो बदतमीजी से जवाब देना शुरू कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने पूछा क्या शराब पीकर घूम रहे हो तो उसने कहा कि हां शराब पीकर घूम रहा हूं जो करना है कर लो. तब उसे पकड कर थाने ले जाया जा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से वह भाग निकला.
उधर राजद नेता ने कहा कि पुलिस झूठा आऱोप लगा कर अपनी करतूत को छिपाने में लगी है. राजद नेता चिटू यादव ने स्वीकार किया कि वे बिना मास्क घूम रहे थे. नेता ने कहा कि अगर उन्होंने गलती की थी तो पुलिस को फाइन करना चाहिये था. लेकिन पुलिस ने बीच सड़क पर पिटाई करना शुरू कर दिया.
राजद नेता की पिटाई का मामला तूल पकड रहा है. इसके बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आय़े हैं. टाउन डीएसपी शिब्ली नोमानी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.