ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

PMCH में नवजात बच्चे की चोरी, महिला चोर की तस्वीर CCTV में कैद

PMCH में नवजात बच्चे की चोरी, महिला चोर की तस्वीर CCTV में कैद

14-May-2024 08:28 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के PMCH से एक नवजात बच्चे की चोरी हो गयी है। बच्चे की चोरी करते एक महिला की तस्वीर अस्पताल में लगे कैमरे में कैद हो गयी है। महिला ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है जिसके कारण पहचान हो पाने में परेशानी हो रही है। उसके गोद में नवजात शिशु है और वो मोबाइल पर बात करते नजर आ रही है। इस महिला चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद होने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं। 


बिहार का सबसे बड़े अस्पतालों में एक पटना मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल (पीएमसीएच) के प्रसूति वार्ड से एक नवजात की चोरी हुई है। महिला चोर नवजात बच्चे को चोरी कर आसानी से फरार हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


दरअसल 4 मई को हाजीपुर की रहने वाली सिंधु कुमारी प्रसव पीड़ा के बाद पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में भर्ती हुई थी। जहां बड़े ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे के जन्म के बाद मां की हालत बिगड़ गयी थी जिसके कारण डॉक्टर ने उसे आईसीयू में रखा था जबकि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था जिसे उसकी नानी संभाल रही थी। पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में तभी एक अनजान महिला आती है और बच्चे की नानी से बातचीत करने लगती है और मेल जोल बढ़ान लगती है। तभी वो वहां बैठ जाती है और कुछ देर बाद फोन पर बात करने लगती है और बच्चा बेड पर सोया रहता था वही नानी भी उसके पास लेटी रहती है। 


उसके पास बैठी महिला उसके नाती को ले भागेगी यह बात नानी के जेहन में नहीं आई। कुछ देर बाद मोबाइल पर बात करते-करते महिला नवजात शिशु को गोद में उठा लेती है और वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती है। जिसके बाद जब नानी बच्चे को दूध पिलाने के लिए गोद में उठाने जाती है तब देखती है कि बच्चा बेड से गायब है। वो इधर-उधर बच्चे को खोजने लगी है उसे पता तक नहीं चला कि कैसे आंख के सामने से बच्चा गायब हो गया। अस्पताल परिसर में नानी फूट-फूट कर रोने लगती है। 


कहने लगती है कि उसके नाती को कोई ला दें। वो अंदाजा लगाती है कि उसके मना करने पर भी एक महिला यहां बैठी हुई थी और हो ना हो वही बच्चे को चुरा ले गयी है। महिला के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीएमसीएच से बच्चा चोरी की घटना से परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। पीड़िता की बातें सुनकर अस्पताल प्रशासन ने जब वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बच्चे की नानी की बात सही साबित हुई। जो महिला उसके इर्द गिर्द भटक रही थी उसी ने बच्चे को चुराया है। परिजनों की शिकायत के बाद अज्ञात महिला चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की जा रही है।