मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा
30-Jun-2020 01:07 PM
DELHI : भारत की तरफ से चीन के ऊपर किए गए डिजिटल स्ट्राइक के बाद बैन किए गए 59 मोबाइल एप्लीकेशन अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख रहा है. लिहाजा सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसे तुरंत गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश दिया है.
भारत सरकार ने बैन किए गए 59 से चीनी मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से तुरंत हटाने को कहा है. भारत सरकार ने इसके लिए 48 घंटे के भीतर गूगल से जवाब भी मांगा है. आपको बता दें कि सोमवार को भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन करने का फैसला किया था. इन एप्लीकेशंस की सूची में टिक टॉक, शेयर इट और यूसी जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल थे. चीन से खराब हो रहा है रिश्तों के बीच भारत सरकार ने लगातार कई सख्त कदम उठाए हैं. जिनमें से एक बड़ा कदम मोबाइल एप्लीकेशंस को बैन किया जाना है.
भारत सरकार ने जिन 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया है अगर वह किसी के मोबाइल फोन में पहले से मौजूद हैं तो फिलहाल काम कर रहे हैं इसका मतलब यह हुआ कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अब तक उन एप्लीकेशंस को बैन नहीं किया है. अगर मोबाइल में इंटरनेट प्रोवाइड करने वाली कंपनी एप्लीकेशन को बैन करती है तो इन्हें हैंडसेट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. भारत सरकार ने सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को चाइनीज एप्लीकेशंस को लेकर निर्देश दिए हैं और अब संभव है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी किए जाएं.
भारत सरकार के लिए चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशंस को बैन करना इस लिहाज से भी एक कड़ी चुनौती है क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कंपनियां प्ले स्टोर के अलावा भी अलग-अलग प्लेटफार्म से एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन देती हैं. उदाहरण के तौर पर सैमसंग जैसी कंपनी गैलेक्सी स्टोर के जरिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है साथी साथ में मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आई स्टोर प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है.