ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : त्योहारों पर दिल्ली से बिहार आना होगा आसान, इस दिन से शुरू होगी यह सुविधा Teacher Vacancies: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका, 35 हज़ार से अधिक पदों पर आई बहाली; इस तरह भरें फॉर्म Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Bihar Road Accident: हादसे की शिकार हुई पटना जा रही बस, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल; तीन की हालत गंभीर BIHAR NEWS : JDU विधायक के बॉडीगार्ड से EOU की पूछताछ, अब लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar Education News: 'वीरेन्द्र नारायण' 71 दिन पहले बने थे RDDE, वैशाली DEO रहते जमकर माल बनाया, अब SVU ने आय से 3.75 करोड़ अधिक अर्जित करने का दर्ज किया केस Bihar News: ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी का पर्दाफाश, ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ाया; दूसरा फरार

पीके ने नीतीश की उड़ायी खिल्ली, पूछा- गरीबों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही था क्या

पीके ने नीतीश की उड़ायी खिल्ली, पूछा- गरीबों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही था क्या

04-May-2020 03:20 PM

PATNA : चुनावी रणनीतिकार और कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमसास रहे प्रशांत किशोर ने उनपर तंज कसा है।प्रशांत किशोर ने ट्रेन चलाए जाने के मुद्दे पर नीतीश कुमार के दावों की खिल्ली उड़ायी है।


प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि देश के कई हिस्सों में फँसे हुए बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं करने वाले नीतीश कुमार अब कह रहे हैं कि केंद्र ने उनके सुझाव पर लोगों के लिए Trains शुरू की है।सर, आपने ये सुझाव कब दिया और इसको मानने में इतनी देरी क्यों हुई? क्या गरीब लोगों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही है?


प्रशांत किशोर ने दरअसल नीतीश कुमार के इन दावों पर निशाना साधा है जिसमें उन्होनें केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोगों के सुझाव पर ट्रेन चलाने की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है।  यही कारण है कि ट्रेनें से मजदूर और छात्रों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि अगर आपने ये सुझाक केन्द्र सरकार को दिया था तो सरकार ने इसे मानने में इतनी  देरी क्यों लगा दी। वहीं प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि नीतीश जी ये भी स्पष्ट कर दीजिए कि कही गरीबों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही तो नहीं था।


बता दें कि लॉकडाउन में फंसे बिहार के छात्र और मजदूरों के किराया पर लेकर सियासत जारी है। बिहार सरकार पर विपक्ष कई आरोप लगा रहा है। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सफाई दी है। सीएम ने कहा कि बिहारियों को लाने के लिए राज्य सरकार रेलवे को पैसा दे रही है। बिहार आने के लिए मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोगों के सुझाव पर ट्रेन चलाने की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। यही कारण है कि ट्रेनें से मजदूर और छात्रों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है।


नीतीश कुमार ने कहा कि कोटा से जो छात्र आ रहे हैं। उनसे पैसा नहीं लिया जा रहा है। जो भी बिहारी मजदूर आ रहे उनसे भी पैसा नहीं लिया जा रहा है। वह जिस स्टेशन पर उनकी ट्रेन आएगी तो पूरी जांच करने के बाद उनके प्रखंड तक भेजा जाएगा। वहां पर 21 दिन का क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। सीएम नीतीश ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से जाने के बाद जितना भी आने में मजदूरों का खर्च हुआ उसके अलावे 500 रुपए अलग से सरकार देगी और कम से कम 1000 हजार रुपए उनको दिया जाएगा।  यह पैसा सभी मजदूरों को दिया जाएगा।