ब्रेकिंग न्यूज़

₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल

पत्नी राजश्री के साथ लंदन से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, CBI की रेड पर कहा- हम लोग ओपोजिशन में हैं..तब हमी लोग पर ना छापा पड़ेगा

पत्नी राजश्री के साथ लंदन से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, CBI की रेड पर कहा- हम लोग ओपोजिशन में हैं..तब हमी लोग पर ना छापा पड़ेगा

26-May-2022 07:09 PM

PATNA: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की देर शाम पत्नी राजश्री के साथ लंदन से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। राजद नेताओं ने बुके देकर नेता प्रतिपक्ष का अभिनंदन किया। वही राबड़ी आवास समेत 16 ठिकानों पर हुए सीबीआई की रेड पर तेजस्वी ने कहा कि हमलोग ओपोजिशन में हैं तब हमी लोग पर ना छापा पड़ेगा। 


पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ED IT CBI जैसी जांच एजेसियों का उपयोग नाजायज तरीके से किया जा रहा है। हमलोग विपक्ष में है तो हम लोग पर ही ना छापा पड़ेगा। सरकार में बैठे लोग मालामाल हो रहे है उन पर थोड़े ना छापेमारी होगी। बिहार की जनता जान रही है कि लालू जी को बार-बार तंग किया जा रहा है। 


पहले भी इसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा चुकी है लेकिन कुछ भी नहीं पाया गया। लालू जी ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया कई कारखाने दिए। कुलियों को नौकरी दी गरीबों के लिए एसी ट्रेन चलाया। कुल्लह जिसका निर्माण कुम्हार समाज के लोग करते हैं। उनके रोजगार को बचाने के लिए लालू जी ने कुल्लह को रेलवे में चलाया।


आज की सरकार में रेलवे को बेच दिया गया। ट्रेन और प्लेटफार्म बेच दिया। लोगों की नौकरियां छिन ली। रेलवे को प्राइवेटाइज कर दिया लेकिन छापेमारी हमलोगों के यहां पड़ रहा है। ये काम वही लोग करते है जो कायर और डरपोक होते हैं। मारने दिजिए छापा। बिहार की जनता ने तो ऐसा छापा मारा था कि बेइमानी करने पर वे लोग आ गये थे बिहार के मेंडेंट चुराने का काम किया।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई की रेड हम बचपन से देखते आ रहे हैं। सीबीआई की रेड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग होता रहेगा हम पर छापेमारी होती रहेगी। 


नीतीश कुमार से अपनी नजदीकियों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मुलाकात जातीय जनगणना को लेकर थी और जातीय जनगणना मेरी ही प्रस्ताव थी जिसके बाद हम लोग प्रधानमंत्री मोदी से मिलने गए थे। राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि पार्टी के तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा कल शुक्रवार को जाएगी। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव खुद इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।  


राजद के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ना होने की वजह को बताया कि उस वक्त तेजस्वी यादव ने अपना समय किसी और मीटिंग के लिए दे रखे थे। इस वजह से संसदीय बोर्ड की बैठक में वे शामिल नहीं हो पाए थे। जिसके बाद वे लंदन के लिए रवाना हो गये। लेकिन अब वे पटना आ गये हैं। ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि कल साढ़े 11बजे पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल हो सकते हैं।