ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस जमुई में HDFC बैंक कर्मी के घर 12 लाख की चोरी, खिड़की तोड़कर जेवरात और नकदी ले उड़े चोर Bihar News: थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के बाद JDU विधायक ने दिखाया बड़ा दिल, करने जा रहे यह काम Bihar News: थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के बाद JDU विधायक ने दिखाया बड़ा दिल, करने जा रहे यह काम Bihar Weather Update: बिहार में घने कोहरे को लेकर रेड और येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने किया सचेत; जानिए.. सभी 38 जिलों का हाल

पत्नी कॉलर पकड़कर पति को देती थी गाली, गुस्से में सुपारी देकर करा दिया मर्डर

पत्नी कॉलर पकड़कर पति को देती थी गाली, गुस्से में सुपारी देकर करा दिया मर्डर

24-Aug-2020 03:50 PM

By PRIYARANJAN SINGH

SUPAUL: पुलिस ने त्रिवेणीगंज में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. जिस शख्स ने पति का मर्डर का केस दर्ज कराया था उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. गिरफ्तारी के बाद उसने खुलासा किया है कि पत्नी उसको गाली देती थी. जिससे परेशान होकर उसने ही सुपारी देकर हत्या करा दी. 

 थाने में दिया था आवेदन

जिस पति ने महिला की हत्या का आवेदन थाने में देकर अपराधियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई थी उसी ने अपनी पत्नि की हत्या के लिए दो अपराधियों को 50 हजार की सुपारी दी थी. जिसका खुलासा आज एसपी मनोज कुमार गठित एसआईटी ने कर दिया है .19 अगस्त को त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित कारोबारी सुरेश चौधरी की पत्नि को अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में गोली मार कर कर दी थी. 

50 हजार रुपए दिया था सुपारी

एसपी ने बताया कि पुलिस को हत्या की जानकारी महिला के पति ने ही दी थी और उसी ने अज्ञात के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था .लेकिन पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश शुरु की तो पुलिस को अपराधियों के घर में घुसने और निकलने का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा .जिसके बाद जब जांच का दायरा बढ़ा तो अपराधियों और महिला के पति सुरेश चौधरी के बीच बातचीत होने की जानकारी मिली .जब इस बाबत महिला के पति से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसके पति ने बताया कि वो महिला के गाली देने के कारण 4 सालों से परेशान था .जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई. हत्या करने के लिए दो सुपारी किलर 50 हजार की सुपारी दी थी. 


दुकान में पकड़ लेती थी कॉलर

पति ने बताया कि दोनों ने 19 अगस्त की सुबह 4 बजे घर में सोयी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल दोनों की शादी साल 2005 में हुई थीं. दोनों के दो बच्चे भी है. जिसमें एक बेटी 11 साल की है तो बेटा 9 साल का है .लेकिन बीते 4 सालों से पति पत्नि के बीच अनबन जारी था. इस दौरान आरोपी पति का कहना है कि महिला उसके साथ लगातार गाली गलौज करती थी .जिससे वो काफी परेशान रहता था .इसी कारण उसने हत्या की सुपारी दो अपराधियों को दिया था .आरोपी सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नि उसका कॉलर पकड़कर दुकान में भी गाली गलौज कर देती थी .इस बीच लॉकडाउन के दौरान उसके बच्चे भी हॉस्टल से घर आ गये थे .पत्नि के गलत व्यवहार के वाबजूद बच्चे भी अपनी मां के ही पक्ष में थे .जिसके बाद उसने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था लेकिन अचानक उसकी मुलाकात अलस से हुई .जिसने हत्या करने की हामी भरी तो 50 हजार में सौदा तय हो गया. एसपी ने कहा कि जांच करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.