ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : पहले चरण में उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवारों का दबदबा, इंजीनियर, डॉक्टर, पीएचडी और डी-लिट शामिल; जानिए कितने पढ़े -लिखें हैं आपके नेता Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़ Bihar News: छठ में घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट; जानिए रेलवे ने क्या कहा Bihar News: बिहार में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सरकार ने जारी किए ₹472 करोड़, स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर

पत्नी कॉलर पकड़कर पति को देती थी गाली, गुस्से में सुपारी देकर करा दिया मर्डर

पत्नी कॉलर पकड़कर पति को देती थी गाली, गुस्से में सुपारी देकर करा दिया मर्डर

24-Aug-2020 03:50 PM

By PRIYARANJAN SINGH

SUPAUL: पुलिस ने त्रिवेणीगंज में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. जिस शख्स ने पति का मर्डर का केस दर्ज कराया था उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. गिरफ्तारी के बाद उसने खुलासा किया है कि पत्नी उसको गाली देती थी. जिससे परेशान होकर उसने ही सुपारी देकर हत्या करा दी. 

 थाने में दिया था आवेदन

जिस पति ने महिला की हत्या का आवेदन थाने में देकर अपराधियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई थी उसी ने अपनी पत्नि की हत्या के लिए दो अपराधियों को 50 हजार की सुपारी दी थी. जिसका खुलासा आज एसपी मनोज कुमार गठित एसआईटी ने कर दिया है .19 अगस्त को त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित कारोबारी सुरेश चौधरी की पत्नि को अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में गोली मार कर कर दी थी. 

50 हजार रुपए दिया था सुपारी

एसपी ने बताया कि पुलिस को हत्या की जानकारी महिला के पति ने ही दी थी और उसी ने अज्ञात के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था .लेकिन पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश शुरु की तो पुलिस को अपराधियों के घर में घुसने और निकलने का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा .जिसके बाद जब जांच का दायरा बढ़ा तो अपराधियों और महिला के पति सुरेश चौधरी के बीच बातचीत होने की जानकारी मिली .जब इस बाबत महिला के पति से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसके पति ने बताया कि वो महिला के गाली देने के कारण 4 सालों से परेशान था .जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई. हत्या करने के लिए दो सुपारी किलर 50 हजार की सुपारी दी थी. 


दुकान में पकड़ लेती थी कॉलर

पति ने बताया कि दोनों ने 19 अगस्त की सुबह 4 बजे घर में सोयी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल दोनों की शादी साल 2005 में हुई थीं. दोनों के दो बच्चे भी है. जिसमें एक बेटी 11 साल की है तो बेटा 9 साल का है .लेकिन बीते 4 सालों से पति पत्नि के बीच अनबन जारी था. इस दौरान आरोपी पति का कहना है कि महिला उसके साथ लगातार गाली गलौज करती थी .जिससे वो काफी परेशान रहता था .इसी कारण उसने हत्या की सुपारी दो अपराधियों को दिया था .आरोपी सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नि उसका कॉलर पकड़कर दुकान में भी गाली गलौज कर देती थी .इस बीच लॉकडाउन के दौरान उसके बच्चे भी हॉस्टल से घर आ गये थे .पत्नि के गलत व्यवहार के वाबजूद बच्चे भी अपनी मां के ही पक्ष में थे .जिसके बाद उसने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था लेकिन अचानक उसकी मुलाकात अलस से हुई .जिसने हत्या करने की हामी भरी तो 50 हजार में सौदा तय हो गया. एसपी ने कहा कि जांच करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.