मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम
17-Apr-2023 06:54 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में गर्मी का असर अब लोगों को दिखना शुरू हो गया है। राज्य का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज की जा रही है। ऐसे में अब इस बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग में 25 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 25 जिलों में लू की स्थिति रह सकती है। जिसमें पटना, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया का नाम शामिल है। यहां हीट वेव ( लू) का प्रभाव बने रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, 21 अप्रैल से आंशिक राहत के आसार भी नजर आ रहे हैं। 20 अप्रैल के बाद हल्की बारिश की भी अनुमान लगाई गई है।
मालुम हो कि, रविवार को पटना, भागलपुर के सबौर और सुपौल में (हीट वेव) लू का असर देखने को मिला। इन शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री ऊपर रहा। मौसमविदों के अनुसार पछुआ हवा की मजबूत स्थिति और आर्द्रता में कमी आने के कारण लू जैसे हालात बने हैं। इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए अगले चार दिनों तक प्रदेश में लू का प्रभाव बने होने का अनुमान है।
आपको बताते चलें कि, लू चलने के दौरान कई तरह की सावधानियां बरतने को भी कहा गया है। मौसम संबंधी पूर्वानुमान, चेतावनी और खबरों से पूरी तरह अपडेट रहें। अपने इलाके में लू की चेतावनी हो तो दोपहर में बिना जरूरी काम से बाहर न निकलें। पर्याप्त पानी पिएं, भले ही प्यास न लगे लेकिन पानी पीते रहें। ओआरएस घोल, लस्सी, छाछ, नींबू पानी, ठंडाई, तोरानी जैसे।पदार्थों का सेवन करें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें। तेज धूप में सिर ढककर बाहर निकलें, छाता या टोपी का इस्तेमाल करें। नंगे पैर बाहर न निकलें। अगर दोपहर में खुले में काम करते हैं तो बीच में थोड़ा-थोड़ा आराम करें, इसके लिए पेड़ के नीचे या छाया का सहारा लें।