Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
08-Feb-2022 09:10 PM
PATNA: गाय घाट महिला रिमांड होम मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में अब एक और पीड़िता सामने आ गयी है। महिला विकास मंच की टीम साथ पीड़िता महिला थाने पहुंची और लिखित शिकायत की। रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता के खिलाफ भी इसने शिकायत की। दूसरी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वंदना गुप्ता उसे नशे की दवा देती थी और बाहरी लड़कों को रिमांड होम में बुलाती थी। हालांकि उसकी शिकायत ले ली गयी है लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक पीड़िता ने रिमांड होम के अंदर हो रहे इस घिनौने काम को पुलिस प्रशासन के सामने रखा था। मीडिया के सामने आकर उसने रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाये थे। पहली पीड़िता का आरोप लगाया था कि केयर होम में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को दवा देकर जबरन अनैतिक कार्यों के लिए मजबूर किया जाता है। अजनबियों को रिश्तेदार के रूप में बहाना बनाकर रिमांड होम के अंदर आने दिया जाता है। पीड़िता नंबर वन द्वारा किये गए खुलासे के बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वही एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर पटना हाईकोर्ट ने गायघाट उत्तर रक्षा गृह मामले में सरकार को फटकार लगाई। राज्य सरकार से पूछा गया कि इस मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। बीते सोमवार की सुनवाई के दौरान पीड़िता की ओर से एक हस्तक्षेप याचिका दायर की गई। इसकी प्रति राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई थी। इस कारण सुनवाई 11 फरवरी तक टाल दी गई।
लेकिन अब इसी मामले को लेकर दूसरी पीड़िता भी सामने आ गयी है। पटना के महिला थाने में उसने भी इसी तरह की शिकायत की है। हालांकि उसका भी केस अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। अपनी शिकायत में पीड़िता नंबर 2 ने बताया कि रिमांड होम में वंदना गुप्ता के आने के बाद क्या-क्या खेल चल रहा था। रिमांड होम में बाहरी लड़कों को लाया जाता था। मानसिक तौर पर कमजोर लड़िकयों को कैसे नशे का इंजेक्शन और दवाएं दी जाती थी।
जिस तरह पहली पीड़िता ने वंदना गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे ठीक उसी तरह अब दूसरी पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वही महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूनिमा ने बताया कि गाय घाट रिमांड होम में रह चुकी कई लड़कियां अब सामने आ रही हैं। अब इस मामले की पोल वो कोर्ट में खोलेंगी। पीड़िता मीडिया के सामने आना नहीं चाहती। वही दूसरी पीड़िता ने भी इससे पहले लगाए गये सारे आरोपों को सही बताया। उसने यह भी कहा कि वंदना गुप्ता उसका भी सौदा कर चुकी है। गायघाट रिमांड होम में वह 4 साल रही है। 2018 में वंदना गुप्ता ने उसकी जमकर पिटाई की थी। 2020 में वह रिमांड होम से रिलीज हुई थी तब मुजफ्फरपुर में काम दिलवाने के नाम पर उसने गलत लोगों के हाथों में उसे सौंप दिया था। पीड़िता ने बताया कि पहले वाली संगीता मैम अच्छी थी लेकिन जब वंदना गुप्ता आई तभी से इस तरह के काम शुरू हो गये।