Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप
27-Dec-2024 04:45 PM
By First Bihar
PATNA: बिजली चोरी को कम करने के लिए पूरे पटना शहर में स्मार्ट मीटर लगाया गया और ओपेन केबल को कवर किया गया। लेकिन कुछ लोग आज भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों ने स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का स्मार्ट तरीका इजाद कर लिया है। रिमोट से बिजली चोरी करने का अनोखा मामला पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की गयी और एक रिमोट तैयार किया।
रिमोट से ही बिजली की चोरी की जा रही थी। बिजली की खपत ज्यादा होने पर स्मार्ट मीटर को रिमोट से बंद कर दिया जाता था। पटना के ग्रामीण क्षेत्र गौरीचक में बिजली चोरी का यह हाइटेक तरीका लोग अपना रहे हैं। बिजली चोरी का खुलासा होने के बाद विभाग ने 5 लाख 38 हजार रुपये का जुर्माना ठोका और गौरीचक थाने में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया। इंजीनियरों ने जब मीटर की जांच की तब 11.304 किलोवाट लोड की खपत पाई गयी। टीम ने मीटर और रिमोट को जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए भेजा गया है।
जिससे पता चलेगा कि स्मार्ट मीटर में आखिर कौन सा डिवाइस लगाया गया है जो रिमोट से काम करता है। दरअसल जिस बिजली उपभोक्ता के घर छापेमारी की गयी वो आटा चक्की और तेल मिल चलाते हैं। मिल के लिए विनोद राय ने 15 किलोवाट का थ्री फेज कनेक्शन ले रखा था। बिजली विभाग ने गौरीचक इलाके में स्मार्ट मीटर लगा दिया है। विनोद राय के मिल में भी स्मार्ट मीटर लगा हुआ था। लेकिन स्मार्ट मीटर के साथ छेड़खानी कर उसका सील तोड़ा गया और उसमें डिवाइस लगाया गया।
डिवाइस लगाने के बाद फिर से मीटर को सील कर दिया गया। सील को देखकर किसी को यह शक नहीं होता था कि स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ की गयी है और इसके अंदर डिवाइस लगाई है। जब आटा चक्की चलाना होता था तब स्मार्ट मीटर रिमोट से बंद कर दिया जाता था और जब बिजली का काम नहीं होता था तब रिमोट से ही स्मार्ट मीटर को बंद कर दिया जाता था।
लेकिन विनोद राय की यह चालाकी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। किसी ने इस बात की सूचना बिजली विभाग तक पहुंचा दी। जिसके बाद मसौढ़ी अनुमंडल के सहायक विद्युत अभियंता चंद्रमणि निराला उनके मिल पर पहुंचे और मीटर की जांच की। तब बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ। रिमोट वाला डिवाइस यदि कोई लगाने को कहता है तब इसकी सूचना बिजली विभाग को दें क्योंकि पैसे की लालच में यदि आप इसे लगवा लेते हैं तो आगे जाकर परेशानी आपकों ही झेलनी पड़ेगी। इसलिए किसी तरह का डिवाइस अपने स्मार्ट मीटर में ना लगाएं और ना ही मीटर के साथ छेड़छाड़ करें यदि ऐसा किये तो तुरंत मैसेज बिजली विभाग को चली जाएगी।