Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं? जानें... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Bihar News: परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते समय कैश की झंझट हमेशा के लिए ख़त्म, यात्रियों में ख़ुशी की लहर.. Bihar Crime News: PFI का पूर्व बिहार प्रमुख महबूब आलम नदवी अरेस्ट, NIA की टीम ने किशनगंज से दबोचा, ओमान में छिपा था दो साल Bihar Crime News: PFI का पूर्व बिहार प्रमुख महबूब आलम नदवी अरेस्ट, NIA की टीम ने किशनगंज से दबोचा, ओमान में छिपा था दो साल Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana : 10 हज़ार रुपए के लिए ऑनलाइन पोर्टल में हुआ यह अपडेट, अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ Bihar News: शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Vaishno Devi Yatra: फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा, सामने आ गई तारीख; रखना होगा इन बातों का ख्याल Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया
09-Nov-2024 04:41 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 35वाँ जन्मदिन राजद कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 35 पौंड का केक काटा और तेजस्वी यादव का बर्थडे मनाया। इस मौके पर खुद तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे। उनका पुतला रखकर जन्मदिन मनाया गया।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 35वाँ जन्मदिन धूमधाम से प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 35 पौंड का केक काटकर जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर नेताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हैप्पी बर्थडे कहकर स्वागत किया एवं उनके दीघार्यु होने की कामना की। इस अवसर पर राज्य कार्यालय के प्रांगण मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा0 सुनिल कुमार सिंह, विधायक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष मो0 कामरान, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रमोद कुमार सिन्हा, अरूण कुमार यादव, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम, भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, संजय यादव, राजेश पाल, नन्दू यादव, प्रदीप मेहता, जेम्स कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, गणेश यादव, अफरोज आलम, ओमप्रकाश चैटाला, पंकज यादव, विनोद यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, अनवर आलम, सलाउदीन मंसुरी, कुंदन यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को केक और मिठाईयां देकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी पार्टी और कार्यकर्ताओं के ही नहीं बल्कि बिहार के आशा के केन्द्र हैं। बिहार की जनता इनको रोजगार और विकास के प्रतीक के रूप में देखता है और सभी की यह कामना है कि आने वाले वर्ष में ये बिहार के युवाओं, किसानों, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों और आमजनों के लिए जो संकल्प लिये हैं उसको पूरा करने में बिहार की जनता सहभागी बनेगी। सत्ता में रहते हुए इन्होंने आमजन के हित में सुनवाई कर उनके लिए कार्रवाई भी की। समाजवाद के युवा नेतृत्वकर्ता की भूमिका में इन्हें लोग सकारात्मक राजनीति और विकास की सोच वाला समाजवाद की भूमिका का नायक मानता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि तेजस्वी जी के जन्मदिन पर नफरत के खिलाफ हमें इस बात का संकल्प लेना है कि बिहार में दंगाई और उन्मादी के लिए कोई जगह नहीं है। और हमेशा बिहार के लोगों के हितों में जो कार्य किया है उसके कारण नफरत वाले लोग बेचैनी में हैं क्योंकि तेजस्वी की पहचान नौकरी देने वाले नेता के रूप में रही है।