कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
11-Dec-2024 06:28 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार और मेट्रो अधिकारियों ने अगस्त 2025 तक पटना के पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सबकुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त 2025 को इन स्टेशनों के बीच प्रायोरिटी के तौर पर परिचालन शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले-पहले हर हाल में पटना मेट्रो का परिचालन शुरू करना चाह रही है।
दरअसल, बिहार में साल 2025 के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार की डबल इंजन सरकार चुनाव से पहले सभी निर्माणाधीन कार्यों को पूरा कर लेना चाहती है। यही वजह है कि सरकार विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी बाकी बचे कार्यों को पूरा करने का लगातार निर्दश दे रही है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार अधिकारियों से कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने को कह चुके हैं।
प्रायोरिटी कॉरिडोर पर फोकस
शुरुआत में, आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशनों को जोड़ने वाले लगभग 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम किया जा रहा है। बुधवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस कॉरिडोर के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई और इसे तेजी से पूरा करने पर जोर दिया गया।
निर्माण कार्य में तेजी
पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। वरीय अधिकारियों की इस बैठक में पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। अभय कुमार सिंह ने कहा कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है और इसे 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
मंत्री ने किया निरीक्षण
पटना मेट्रो में कुल दो कॉरिडोर हैं - ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ-साउथ। दोनों कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 31 किलोमीटर है और इन पर 24 स्टेशन बनेंगे। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को आईएसबीटी मेट्रो रेल डिपो का दौरा किया और निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को समय पर परियोजना पूरी करने के निर्देश दिए।