ब्रेकिंग न्यूज़

CTET 2026: "CTET अभ्यर्थी ध्यान दें... अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो जान लें यह अपडेट; इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड" Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे, पटना की लड़की के साथ 3 बच्चों के बाप ने कर दिया बड़ा कांड bulldozer action : बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, प्रशासन ने संभाला हालात; ग्रामीणों ने कहा - अब सिर छिपाने तक की जगह नहीं, Premanand Ji Maharaj: वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, लिया प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद; कहा- हम सब... Nitin Naveen resignation : नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BJP में बनाए गए हैं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC Expressway News : बिहार को मिलेगी नई लाइफलाइन; मुजफ्फरपुर को पहला सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे, रक्सौल से हल्दिया का सफर होगा आधा

पटना में स्मार्ट मीटर का बुरा हाल, सर्वर फेल होने से कई दिनों से लोग परेशान, ना रिचार्ज हो रहा ना दिख रहा बैलेंस, कहां हैं बिजली मंत्री?

पटना में स्मार्ट मीटर का बुरा हाल, सर्वर फेल होने से कई दिनों से लोग परेशान, ना रिचार्ज हो रहा ना दिख रहा बैलेंस, कहां हैं बिजली मंत्री?

02-Nov-2024 03:41 PM

By First Bihar

PATNA: पटना समेत जिला मुख्यालयों के करीब 18 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता इन दिनों परेशान हैं। जब Bihar bijli smart meter तो लॉग इन करते हैं तब confiruring utility details. please wait.. का मैसेज आता है जिसके बाद यह ऐप ओपेन नहीं होता है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भर से बिजली कंपनी का सर्वर फेल है जिसके कारण स्मार्ट मीटर वाले कस्टमर ना तो रिचार्ज कर पा रहे हैं और ना ही बैलेंस ही देख पा रहे हैं। 


कई लोग तो इस बात से डरे हुए है कि कही उनके घर की बिजली ना गुल हो जाए। लेकिन बिजली कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि EESL सर्वर में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गयी है। जिसे ठीक किया जा रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से यह आश्वस्त किया गया है कि सर्वर ठप होने की वजह से किसी की बिजली नहीं कटेगी। जब सर्वर चालू होगा तब बकाया बिजली बिल जमा करने का समय कस्टमर को दिया जाएगा।


ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज पाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर कस्टमर की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। क्योंकि अभी सर्वर का काम चल रहा है इसलिए बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप से ना तो रिचार्ज किया जा सकता है और ना ही बैलेंस ही चेक किया जा सकता है। लेकिन वैकल्पिक माध्यम से स्मार्ट मीटर कस्टमर अपने बैलेंस को रिचार्ज करा सकता है। इसके लिए बिजली विभाग के काउंटर पर जाकर रिचार्ज करवा सकते हैं। या फिर बिजली कंपनी के वेबसाइट www.sbpdcl.co.in और www.nbpdcl.co.in के माध्यम से भी online रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली कंपनी ने आश्वस्त किया है कि सर्वर में आई टेक्निकल प्रोब्लम को जल्द दूर किया जाएगा। इसे ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही सर्वर को ठीक कर लिया जाएगा। जिसके बाद स्मार्ट कस्टमर अपना बैलेंस देख सकेंगे और रिचार्ज भी बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप से कर सकेंगे। 


कंपनी ने यह भी कहा है कि इस दौरान किसी की बिजली काटी नहीं जाएगी। हालांकि लोग इस बात से घबराये हुए है कि दिवाली के मौके पर सभी ने अपने घरों को आकर्षक लाइट्स से सजा रखा है लोग अपना बैलेंस नहीं देख पा रहे हैं और ना ही रिचार्ज कर पा रहे हैं। उन्हें यह डर सता रहा है कि रंग बिरंगी रौशनी देने वाले झालर को लगाने से कही उनका बैलेंस नेगेटिव तो नहीं हो गया। इस बात से डरे लोग दिवाली में लगाए गये लाइट्स को भी डर के कारण ऑन नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि कही उनकी बिजली ना गुल हो जाए। 


पिछले दो-तीन में कुछ देर के लिए बिजली कटने पर लोग यह कहते दिखे की कही बैलेंस नेगेटिव तो नहीं हो गया। लेकिन जब वापस बिजली आई तब लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार की सुबह पटना के मंदिरी इलाके में करीब दो घंटे के लिए बिजली काटी गयी। जिसके बाद लोग यह समझने लगे कि बैलेंस नेगेटिव होने के कारण लाइन कट गया है लेकिन जब बिजली ऑफिस में फोन किया तो पता चला कि छठ पूजा को लेकर बिजली काटी गयी है। करीब दो घंटे तक बिजली काटे जाने से पूरे इलाके के लोग बिजली ऑफिस में फोन करने लगे। जहां बैठे कर्मचारी ने आश्वस्त किया कि बिजली का काम चल रहा है इसलिए काटी गयी है थोड़ी देर में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। लोगों ने पूछा कि स्मार्ट मीटर का बैलेंस तो नेगेटिव नहीं हो गया? फिर कर्मचारी ने बताया कि घबराने की बात नहीं है जल्द बिजली आ जाएगी।