Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Assembly Monsoon session: ‘इनके ऊपर हावी है शनिश्चरा ग्रह’ विपक्षी विधायकों के काला कपड़ा पहनने पर सम्राट का तंज
05-May-2021 10:34 PM
PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है. लेकिन पटना पुलिस के उस वक्त पसीने छूट गए जब उनका सामना एक स्कूटी वाली महिला से हो गया. मामला बोरिंग रोड चौराहे का है. चालान काटने की बात से नाराज एक महिला ने पुलिसवालों को जमकर खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उसने दारोगा के मुंह पर पीएम से लेकर सीएम तक को खूब गालियां दी.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ब्लैक टी शर्ट और पिंक ट्राउजर पहनी महिला पुलिसवालों के ऊपर लाल-पीला होती हुई नजर आ रही है. दरअसल महिला कहीं से आ रही थी. इस दौरान बोरिंग रोड चौराहे पर पटना पुलिस की टीम ने उसे रोक दिया. ट्रैफिक पुलिस के जवान ने कहा कि अपने हेलमेट नहीं पहना है. आपकी स्कूटी का चालान कटेगा. बस फिर क्या था. चालान का नाम सुनते ही महिला उखड़ गई. वह इतना आक्रोशित हो गई कि गुस्से में उसने पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश तक को चिल्ला-चिल्लाकर गाली देना शुरू कर दिया.
पटना पुलिस के जवान सरकार की सख्त हिदायत का पालन कर रहे थे. लेकिन महिला अपने ही मूड में थी. ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने कहा कि मैडम आपका सम्मान करते हैं लेकिन आपको चालान कटाना होगा. इसपर महिला ने कहा कि अगर इसकी (स्कूटी) की आज चालान कट गई. तो पूरे बिहार में दंगा मच जायेगा. स्कूटी की तो चालान काटने से रही और दारोगा जी आप काटने से रहे. सीएम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए महिला ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि "आज ये नीतीशवा आ के काटेगा इसका चालान."
आक्रोशित महिला लॉकडाउन के फैसले से भी काफी नाराज थी. उसने कहा कि जब मन किया तब बाजार बंद करवा दिया. चालान काटकर पैसा का मोदिया या नीतीशवा के पॉकिट में जा रहा है. किसकी पोल खोलू मैं, बोलो. खोल दूँ पोल की हॉस्पिटल में क्या होता है. महिला ने अपनी स्कूटी से टिकट निकालते हुए कहा कि उसे स्टेशन जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही है. उसके पास डेढ़ लाख की स्कूटी है. उसे रोड पर कैसे लगा दी.
महिला के हंगामे के बाद दारोगा ने वायरलेस से थाना को बुलाया. फिर वहां मौजूद पुलिसवालों ने जैसे तैसे कर मामले को शांत कराया और महिला को जाने के लिए. महिला अपनी स्कूटी पर बैठकर भनभनाते हुए बोरिंग रोड चौराहे से चली गई.