Bihar Education: बिहार के इस जिले में टीचरों ने किया बड़ा खेल, अब चली जाएगी नौकरी PATNA NEWS: राजधानी में डीलर पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा Bihar SIR : SIR के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राजद और कांग्रेस को लगाई फटकार, जानिए क्या कहा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा को कितने दिनों तक घर पर रखना है शुभ? जानें... परंपरा और मुहूर्त BIHAR STF : बिहार चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस टीम, इन राज्यों में भी दिखा बिहार STF का एक्शन Bihar News: बिहार के कई फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी Bihar Transport Department : कट गया गलत चालान तो नहीं हो परेशान, इस तरह हल होगी आपकी समस्या PM MODI IN BIHAR : हर घुसपैठियों को देश से बहार करके रहेंगे मोदी, कहा ...बिहार के लोगों का हक़ नहीं होने देंगे गायब Akshay Kumar: "अक्षय को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं", बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक का बड़ा खुलासा Bihar News: बिहार के इस जिले में 13 नई सड़कों का निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
04-Nov-2021 07:03 AM
PATNA : राजधानी पटना में घऱ में ताला लगाकर बाहर जाना तो पहले से ही चोरों को निमंत्रण देने का मौका माना जा रहा था लेकिन अब घंटे-दो घंटे के लिए घर बंद कर बाजार जाने से पहले भी सोंचिये. घंटे-दो घंटे में आपके घर में रखी सारी संपत्ति साफ हो सकती है. पटना में एक मेडिसीन कंपनी के अधिकारी का परिवार के साथ शाम के चार बजे सिर्फ दो घंटे के लिए घर बंद कर मार्केटिंग करने निकला और जब वापस लौटा तो होश उड़ गये. चोरों ने चार तालों को तोड़ कर घर से तकरीबन 4 लाख का सामान चुरा लिया था.
पटना के जगनपुरा में हुए इस वाकये में चोरों ने पहले अपार्टमेंट के फ्लैट के ग्रिल में लगा लोहे की चेन और उसका लॉक काटा. उसके बाद मेन गेट का ताला तोड़ डाला. फिर घर के अंदर घुस कर बेड रूम में रखे लकड़ी के आलमीरा को तोड़ा. आलमीरा में रखे गये 3 से 4 लाख की ज्वेलरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पूरे फ्लैट में रखा गया सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने बड़े आराम से हर वो चीज चोरी कर ली, जो उन्हें अच्छा लगा. पटना के जगनपुरा इलाके में शेरा अपार्टमेंट है. इसी अपार्टमेंट के बी ब्लॉक में फ्लैट नंबर 304 में विकास चंद्रा नाम के व्यक्ति अपनी पत्नी औऱ बच्चों के साथ रहते हैं. विकास चंद्रा एक मेडिकल कंपनी में अधिकारी हैं, विकास फिलहाल बनारस में पोस्टेड हैं. मंगलवार की शाम 4 बजे उनकी पत्नी मौसमी चंद्रा अपने दो बच्चों के साथ पास के ही बाजार में मार्केटिंग के लिए निकलीं. तकरीबन दो घंटे बाद यानि शाम के 6 बजे के करीब जब वापस लौटी, तब तक उनके फ्लैट में चोरी हो चुकी थी.
सारा गहना ले गये चोर
मौसमी चंद्रा ने बताया कि चोरों ने बेडरूम में रखे आलमीरा से सोन की चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र के साथ बना सोने का लॉकेट, सोने का कान का टॉप्स, सोने की इयर रिंग, सोने की बनी लॉकेट और डायमंड रिंग पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया. चोरों ने बडे आऱाम से उनके गहनों और दूसरे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया.
अपार्टमेंट के नाम पर बिल्डर का खेल
शेरा अपार्टमेंट में कई परिवार रह रहे हैं लेकिन सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं है. अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है जबकि प्रशासन ने हर अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाने को कहा है. चोरी की घटना के बाद पीडित परिवार ने बिल्डर को लगातार कॉल किया लेकिन बिल्डर ने फोन ही नहीं उठाया.
पुलिस सुस्त-चोर चुस्त
घटना के बाद रात में ही पीडित परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने फ्लैट में आकर पूछताछ किया औऱ वापस लौट गयी. पीड़ित परिवार को बुधवार को लिखित शिकायत देने को कहा. बुधवार को गृहस्वामी ने पुलिस के पास लिखित कंप्लेन दी. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने चोरों की पहचान औऱ धर पकड के लिए कोई पहल नहीं की.