ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मोतिहारी में नया SP दफ्तर बनेगा.. तीन जिलों में पुलिस भवन की नई आधारभूत संरचना निर्माण की स्वीकृति Bihar News: मोतिहारी में नया SP दफ्तर बनेगा.. तीन जिलों में पुलिस भवन की नई आधारभूत संरचना निर्माण की स्वीकृति Bihar News: सेना भर्ती की तैयारी करने वाले दो युवकों को ट्रक ने कुचल, दोनों की मौके पर हुई मौत Indian Army Social Media Policy: भारतीय सेना की सोशल मीडिया नीति में बड़ा बदलाव, अब यह काम नहीं कर सकेंगे आर्मी जवान; सख्त निर्देश जारी Indian Army Social Media Policy: भारतीय सेना की सोशल मीडिया नीति में बड़ा बदलाव, अब यह काम नहीं कर सकेंगे आर्मी जवान; सख्त निर्देश जारी बिहार के बड़े भू-माफिया पर शिकंजा: EOU की लिस्ट में राजा बाबू का पहला नाम, संपत्ति जब्त करने की तैयारी; JDU से है पुराना नाता! बिहार के बड़े भू-माफिया पर शिकंजा: EOU की लिस्ट में राजा बाबू का पहला नाम, संपत्ति जब्त करने की तैयारी; JDU से है पुराना नाता! Bihar News: इलेक्ट्रिक कार धारकों के लिए बल्ले-बल्ले, नई EV नीति से मिलेंगी ये सुविधाएं Bihar Crime News: समस्तीपुर के बीजेपी नेता हत्याकांड में शराब माफिया कनेक्शन, आरजेडी ने 'सम्राट एक्शन' उठाए गंभीर सवाल Bihar Crime News: समस्तीपुर के बीजेपी नेता हत्याकांड में शराब माफिया कनेक्शन, आरजेडी ने 'सम्राट एक्शन' उठाए गंभीर सवाल

पटना के बोरिंग रोड में लाइव फाइटिंग: युवती ने एक युवक को धुना, भद्दी-भद्दी गालियां देकर रोड पर घसीटा, देखिये तस्वीरें

पटना के बोरिंग रोड में लाइव फाइटिंग: युवती ने एक युवक को धुना, भद्दी-भद्दी गालियां देकर रोड पर घसीटा, देखिये तस्वीरें

08-Jan-2021 08:16 PM

PATNA: पटना के अति व्यस्त बोरिंग रोड की रफ्तार आज शाम तब थम गयी जब बीच सडक पर एक लड़की और लड़के के बीच जमकर लात-घूंसा चलने लगा. भद्दी-भद्दी गालियों के साथ लाइव फाइटिंग का नजारा देख कर लोग हैरान थे. लेकिन घमासान इतना जबरदस्त था कि कोई बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. फ्रेम में एक तीसरी लड़की भी थी जो बीच बचाव करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी कोशिशें बेकार ही साबित हो रही थी. 

जब लड़की ने लड़के को पीटना शुरू कर दिया

मामला बोरिंग रोड में बीकानेर स्वीट्स के पास हुआ. शुक्रवार की शाम एक लड़का किसी लडकी के साथ खड़ा था. तभी दूसरी लड़की वहां पहुंची. उसने लड़के को जैसे ही देखा उस पर हमला कर दिया. उसने लड़के पर ताबड़तोड़ थप्पड़ चलाना शुरू कर दिया. लड़के के साथ आयी लड़की चुपचाप तमाशा देख रही थी और लड़का पीटे जा रहा था. इसी बीच हमला करने वाली लड़की ने किसी को फोन किया और वहां पहुंचने को कहा. 

हमला करने वाली लड़की जब फोन पर लगी तो पीट रहे लड़के ने वहां से निकल जाने की कोशिश की. अपने साथ की लड़की के साथ उसने वहां से निकलना चाहा. लेकिन तब तक मारने वाली लड़की फिर से एक्शन में आ चुकी थी. उसने दोनों का रास्ता रोक लिया और फिर से मारपीट शुरू कर दी. लड़का वहां से निकलना चाह रहा था लेकिन लड़की ताबड़तोड़ हाथ चला रही थी. लड़के ने पहले तो अपने बचाव की कोशिश की लेकिन बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने भी जवाब में हाथ चलाना शुरू कर दिया. 

इस दौरान दोनों के बीच ताबड़तोड़ गाली-गलौज भी चल रहा था. चारो ओर से लोग जुट चुके थे लेकिन लड़की के तेवर देख कर कोई बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. उधर लड़के के साथ आयी लड़की ने बीचबचाव करने की कोशिश की. लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. ऐसे में वह वहां से निकल गयी. 

भीषण लडाई के बीच मारपीट कर रही लड़की ने लडके के गले की चेन पकड़ ली और इसे रोड पर घसीटने लगी. लड़के ने बहुत कोशिश की लड़की चेन छोड़ दे लेकिन वह नहीं मानी. अंत में लड़के ने अपने गले से चेन निकाल दी और भाग खड़ा हुआ. लड़का भाग रहा था और पीछे से लड़की उसे भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थी. 

आधे घंटे बाद आयी पुलिस

बोरिंग रोड में तकरीबन आधे घंटे तक ये ड्रामा चलता रहा. लेकिन पुलिस तब पहुंची जब क्लाइमेक्स हो चुका था. लड़का निकल चुका था और लड़की बीच रोड पर खड़ी थी. पुलिस ने लड़की को थाने चलकर केस दर्ज कराने को कहा लेकिन लड़की थाने जाने को तैयार नहीं हुई. मार खाने वाला लड़का भी कहीं नजर नहीं आया. बाद में पता चला कि ये मामला प्रेम प्रसंग का था.