ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप

पटना में ऑटो वाले के साथ भागी लड़की, प्रेमी ड्राइवर ने कहा- उससे भाड़ा नहीं लेते थे इसलिए दिल दे दी

पटना में ऑटो वाले के साथ भागी लड़की, प्रेमी ड्राइवर ने कहा- उससे भाड़ा नहीं लेते थे इसलिए दिल दे दी

26-Feb-2021 06:59 PM

By Badal

PATNA :  राजधानी पटना से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. दरअसल एक लड़की को लेकर ऑटो वाला फरार हो गया. लेकिन बदकिस्मती से पटना पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद प्रेमी ने जो कहानी सुनाई, उसे जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे. प्रेमी ऑटो ड्राइवर ने कहा कि जिस लड़की को वह लेकर भागा, उससे वह किराया नहीं लेता था. 


मामला राजधानी पटना के बाईपास थाना इलाके की है, जहां पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के ढंकी मोड़ का रहने वाला विकास कुमार ऑटो चलाता था. बाईपास थाना इलाके की रहने वाली बबली कुमारी अक्सर उसके ऑटो की सवारी करती थी. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी प्रेमी विकास ने खुलासा किया की वह शुरू में लड़की से पैसे लेता था लेकिन धीरे-धीरे वह भाड़ा लेना छोड़ दिया.


आते-जाते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और सवारी और ड्राइवर का रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका के रूप में बदल गया. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लड़की को भी ऑटो वाले से बेइंतहा मोहब्बत हो गई. दोनों का मिलने-जुलने का भी सिलसिला शुरू हो गया. कुछ दिन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया. 


प्रेमिका बबली कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके प्रेमी ने प्लान बनाया और लगभग 4 महीना पहले दोनों घर से फरार हो गए. लड़की ने बताया कि प्रेमी ने ढंकी मोड़ के पास किराये पर एक कमरा लिया, जहां दोनों साथ-साथ रहने लगे. बाद में उसे पता चला कि जिस लड़के के साथ वह भागी है. दरअसल वह शादीशुदा है. उसकी बीवी और बच्चे भी हैं. 



ये बात जानते ही लड़की का दिल टूट गया. उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर क्या था. प्रेमिका बाईपास थाने पहुंच गई और उसने पुलिस में शिकायत की कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है. शादीशुदा होने के बावजूद प्यार का नाटक कर उसने 4 महीने तक शारीरिक शोषण किया है. इस दौरान पुलिस के सामने आरोपी प्रेमी विकास ने भी लड़की के ऊपर चीट करने का आरोप लगाया और कहा कि खैर अब जो होना था, वो हो गया. प्यार में जो सजा मिलेगी, वो मंजूर है मुझे. 


फिलहाल पटना पुलिस ने दोनों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि लड़की की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. लड़की ने इंसाफ की मांग की है. लड़की ने ये भी कहा है कि वह चाहती है कि विकास से ही उसकी शादी हो जाये. वह जीवन भर विकास के साथ रहना चाहती है.