ब्रेकिंग न्यूज़

Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़

पटना के जामा मस्जिद में अतीक के समर्थन में नारेबाजी पर कोई FIR नहीं: पुलिस बोली-पहले जांचेंगे फिर देखेंगे कि क्या करना है

पटना के जामा मस्जिद में अतीक के समर्थन में नारेबाजी पर कोई FIR नहीं: पुलिस बोली-पहले जांचेंगे फिर देखेंगे कि क्या करना है

21-Apr-2023 08:17 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के जामा मस्जिद में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी के बाद बिहार पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है. इस वाकये का वीडियो चारो ओर वायरल है, जिसमें नारेबाजी कर रहे व्यक्ति ने अतीक अहमद और उसके कुनबे को पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में शहीद करार दिया था. लेकिन पटना पुलिस कह रही है कि वह पहले पूरे मामले की जांच करेगी फिर देखेगी कि एफआईआर दर्ज करना है या नहीं. उधर, पटना की जामा मस्जिद प्रबंधक कमेटी ने नारेबाजी करने वालों से अपना पल्ला झाड़ लिया है.


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज के बाद यूपी में मारे गये गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी खूब नारेबाजी हुई. नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बतलाया. उसने मीडिया के सामने कहा-आज हमने दुआ किया..या अल्लाह, अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा. आज हमने यही दुआ किया अल्लाह से कि अतीक अहमद, अशरफ अहमद और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमा. उन्हें मारा गया. योगी सरकार ने उन्हें प्लांड वे में मरवाया. शहीद हुआ है अतीक अहमद. रोजा के दिन में उसको सरकार और पुलिस ने अपराधियों के जरिये मरवाया. पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में वह शहीद हो गया. 


क्या बोली पटना पुलिस 

पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने इस मसले पर मीडिया से बात करते हुए कहा-कुछ स्टेटमेंट दिये गये हैं, उसकी जांच की जा रही है, ये मामला स्टार्ट कैसे हुआ इसकी भी जांच की जा रही है. उसके बाद हम लोग डिसाइड करेंगे कि किस तरह का एक्शन लेना है. अभी एक्शन डिसाइड किया जा रहा है. मीडिया ने सवाल पूछा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है या नहीं. सिटी एसपी ने कहा-अभी पहले हम लोग मैटर को इन्क्वायर करेंगे कि स्टार्ट कैसे हुआ है. उसके बाद डिसाइड करेंगे. इन्क्वायरी जब होगी तो सारे प्वाइंट को देखा जायेगा. तब फैसला लेंगे.


पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि ये जो भी घटना है, वह सिर्फ वन ऑफ इंसीडेंट है. मेरी गुजारिश है कि इसे अफवाह की तरह नहीं फैलायें., जो भी त्योहार होने वाला है उसे पीसफुली लोग मनायेंगे. इसको लेकर किसी के दिमाग में कोई डाउट नहीं रहना चाहिये.


उधर, पटना जामा मस्जिद की प्रबंधन कमेटी ने नारेबाजी करने वालों से अपना पल्ला झाड़ लिया है. प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मो. फैसल इमाम ने कहा कि अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी करने वाले को नेता बनने का शौक चढ़ा था. तभी उसका दिमाग खराब हो गया है. अतीक अहमद का मामला यूपी का है. यूपी की सरकार समझे, यूपी के लोग समझे. हमारे यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिनका लॉ एंड आर्डर बेहतरीन है. उनके जैसा मुख्यमंत्री हमें पूरे हिन्दुस्तान में कहीं नहीं मिलेगा.