ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान? Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में गिरा तापमान, अगले 3 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल Bihar Chunav : सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: अब उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में बताना होगा हर आपराधिक मामला — बिहार चुनाव के बीच अहम फैसला Bihar News: बिहार के कटिहार से अपहृत 'कृष्णा' भागलपुर से बरामद, 72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता Bihar News: सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के शख्स की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को पुलिस को धमकी देना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

पटना का हाल देख नाराज हुए डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, राजधानी की सड़कों पर खोदे गए गड्ढे 31 मई तक भरने को कहा

पटना का हाल देख नाराज हुए डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, राजधानी की सड़कों पर खोदे गए गड्ढे 31 मई तक भरने को कहा

17-May-2022 08:55 AM

PATNA : नमामि गंगे समेत कई अन्य योजनाओं ने राजधानी पटना का बुरा हाल कर रखा है. इन योजनाओं के निर्माण कार्य के चलते पटना की ज्यादातर सड़कों पर इन दिनों गड्ढे नजर आ रहे हैं. पटना की इस हालत को देखकर बिहार के डिप्टी सीएम और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तार किशोर प्रसाद ने गहरी नाराजगी जताई है. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सोमवार को पटना के सिटी इलाके समेत अन्य जगहों का जायजा लेने निकले थे. नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में राजधानी पटना की सड़कों पर खोदे गए गड्ढे 31 मई तक भर दिए जाएं. इतना ही नहीं गड्ढों को खोदने पर भी रोक लगाई गई है. तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि जब तक के मौजूदा काम पूरा नहीं कर लिया जाता तब तक काम को आगे ना बढ़ाएं.


दरअसल डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद जब जायजा लेने के लिए निकले तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि पटना में सड़कों की स्थिति क्या हो गई है. गड्ढों की वजह से सड़क पर चलना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. उन्होंने तत्काल इस मामले में निर्माण एजेंसी और योजनाओं से जुड़े इंजीनियर को निर्देश दिया है. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो दोषी अधिकारियों और संवेदक ऊपर सख्त एक्शन भी लेंगे. तार किशोर प्रसाद ने साफ तौर पर कहा है कि मानसून आने के पहले यह सभी सड़कें मोटरेबल हो जानी चाहिए. 31 मई तक के गड्ढों को भरने का काम होगा और उसके बाद पथ निर्माण विभाग 15 जून तक सड़क को ठीक करने का काम करेगा ताकि मानसून और बारिश के बीच पटना के लोगों को ज्यादा फजीहत न झेलनी पड़े.


मानसून के पहले ही राजधानी में जमीन पर उतर कर योजनाओं का जायजा लेने निकले तार किशोर प्रसाद में यह भी कहा है कि 21 मई को पटना में मानसून पूर्व तैयारियों के लिए समीक्षा के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. डिप्टी सीएम 21 मई को पटना शहरी क्षेत्र में मानसून की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ कमिश्नर डीएम नगर आयुक्त को के प्रबंध निदेशक के भी मौजूद रहेंगे. मानसून को लेकर पटना में होने वाली परेशानियों और उसके निदान को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा है कि हर हाल में राजधानी पटना को इस साल जलजमाव मुक्त रखा जाएगा. निर्माण कार्य की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह भी खत्म हो जाएगी.