Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन”
 
                     
                            29-Nov-2019 03:18 PM
By Ganesh Samrat
PATNA : पेशी के लिए आज पटना कोर्ट में आये विधायक अनंत सिंह की आज हत्या की साजिश थी. कोर्ट परिसर में विधायक के समर्थकों की सतर्कता से ये घटना टल गयी. समय रहते अनंत सिंह के समर्थकों की नजर कुख्यात शूटर प्रकाश सिंह पर पड़ गयी. इसके बाद प्रकाश सिंह तो भाग निकला लेकिन उसका एक सहयोगी पकड़ा गया. अनंत सिंह के समर्थक कह रहे हैं कि प्रकाश सिंह पंडारक के कुख्यात भोला सिंह का शूटर है. सारी साजिश सरकार ने भोला सिंह के जरिये रची थी.
कोर्ट परिसर में वाकया
दरअसल कोर्ट परिसर में आज तब अफरातफरी मच गयी जब अनंत सिंह को पेशी के लिए लाया गया. वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने तीन लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. उनमें से दो तो भाग निकले लेकिन एक पकड़ा गया. अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह के मुताबिक भाग निकला शख्स कुख्यात प्रकाश सिंह था. प्रकाश सिंह ने ही लखीसराय में पप्पू मेहता का मर्डर किया था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस की नजरों में फरार प्रकाश सिंह दो सहयोगियों के साथ पटना कोर्ट परिसर में मौजूद था. बंटू सिंह के मुताबिक जब उनकी नजर प्रकाश सिंह पर पड़ी तो वे चौंक पडे. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा गया. प्रकाश सिंह और उसका एक सहयोगी तो भाग निकला लेकिन राजा नाम का एक और सहयोगी पकडा गया.
बार-बार बयान बदल रहा है गिरफ्त में आया शख्स
अनंत सिंह समर्थकों ने प्रकाश सिंह के सहयोगी को पकड़ कर कोर्ट में मौजूद पुलिस के हवाले किया है. गिरफ्त में आया शख्स कभी खुद को फुलवारीशरीफ का निवासी बता रहा है तो कभी मुजफ्फरपुर का. पहले तो उसने प्रकाश सिंह को पहचानने से ही इंकार कर दिया. लेकिन बाद में उसके मोबाइल में प्रकाश सिंह पंडारक का नंबर सेव निकला. प्रकाश सिंह का फोन कॉल भी कई दफे उसके मोबाइल पर आ रहा था.
विधायक समर्थकों का आरोप-सरकार हत्या कराना चाहती है
इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. उधर अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने कहा कि सरकार ने कुख्यात भोला सिंह के साथ मिलकर विधायक की हत्या की साजिश रची है. प्रकाश सिंह पंडारक के भोला सिंह का शूटर है. सारी दुनिया जानती है कि भोला सिंह बाढ की ASP लिपि सिंह का निकटतम व्यक्ति है. भोला सिंह खुद इनामी अपराधी रह चुका है. ये सारा खेल विधायक की हत्या के लिए रचा गया था.