KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
29-Nov-2019 03:18 PM
By Ganesh Samrat
PATNA : पेशी के लिए आज पटना कोर्ट में आये विधायक अनंत सिंह की आज हत्या की साजिश थी. कोर्ट परिसर में विधायक के समर्थकों की सतर्कता से ये घटना टल गयी. समय रहते अनंत सिंह के समर्थकों की नजर कुख्यात शूटर प्रकाश सिंह पर पड़ गयी. इसके बाद प्रकाश सिंह तो भाग निकला लेकिन उसका एक सहयोगी पकड़ा गया. अनंत सिंह के समर्थक कह रहे हैं कि प्रकाश सिंह पंडारक के कुख्यात भोला सिंह का शूटर है. सारी साजिश सरकार ने भोला सिंह के जरिये रची थी.
कोर्ट परिसर में वाकया
दरअसल कोर्ट परिसर में आज तब अफरातफरी मच गयी जब अनंत सिंह को पेशी के लिए लाया गया. वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने तीन लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. उनमें से दो तो भाग निकले लेकिन एक पकड़ा गया. अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह के मुताबिक भाग निकला शख्स कुख्यात प्रकाश सिंह था. प्रकाश सिंह ने ही लखीसराय में पप्पू मेहता का मर्डर किया था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस की नजरों में फरार प्रकाश सिंह दो सहयोगियों के साथ पटना कोर्ट परिसर में मौजूद था. बंटू सिंह के मुताबिक जब उनकी नजर प्रकाश सिंह पर पड़ी तो वे चौंक पडे. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा गया. प्रकाश सिंह और उसका एक सहयोगी तो भाग निकला लेकिन राजा नाम का एक और सहयोगी पकडा गया.
बार-बार बयान बदल रहा है गिरफ्त में आया शख्स
अनंत सिंह समर्थकों ने प्रकाश सिंह के सहयोगी को पकड़ कर कोर्ट में मौजूद पुलिस के हवाले किया है. गिरफ्त में आया शख्स कभी खुद को फुलवारीशरीफ का निवासी बता रहा है तो कभी मुजफ्फरपुर का. पहले तो उसने प्रकाश सिंह को पहचानने से ही इंकार कर दिया. लेकिन बाद में उसके मोबाइल में प्रकाश सिंह पंडारक का नंबर सेव निकला. प्रकाश सिंह का फोन कॉल भी कई दफे उसके मोबाइल पर आ रहा था.
विधायक समर्थकों का आरोप-सरकार हत्या कराना चाहती है
इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. उधर अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने कहा कि सरकार ने कुख्यात भोला सिंह के साथ मिलकर विधायक की हत्या की साजिश रची है. प्रकाश सिंह पंडारक के भोला सिंह का शूटर है. सारी दुनिया जानती है कि भोला सिंह बाढ की ASP लिपि सिंह का निकटतम व्यक्ति है. भोला सिंह खुद इनामी अपराधी रह चुका है. ये सारा खेल विधायक की हत्या के लिए रचा गया था.