ब्रेकिंग न्यूज़

Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया

पश्चिम चंपारण के धर्मवीर और अरवल के योगेन्द्र ने जिले का नाम किया रोशन, घर में खुशी की लहर

पश्चिम चंपारण के धर्मवीर और अरवल के योगेन्द्र ने जिले का नाम किया रोशन, घर में खुशी की लहर

23-Mar-2024 10:03 PM

By First Bihar

WEST CHAMPARAN/ ARWAL: बिहार में इंटमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित हो गया। बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया। वाणिज्य संकाय में पश्चिम चंपारण के धर्मवीर पूरे प्रदेश में टॉप फाइव में जगह बनायी। वही अरवल का योगेन्द्र विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बना है। दोनों की इस कामयाबी से उनके माता-पिता काफी खुश हैं। धर्मवीर और योगेंद्र के घर पर पहुंचकर लोगों ने मिठाई खिलाई और इस सफलता की बधाई दी। 


गांव के एक छोटे से स्कूल में पढ़ाई करने के बाद कड़ी मेहनत के बदौलत धर्मवीर को यह सफलता मिली है। सिकटा के दुखीछापर के रहने वाले दशरथ साह के पुत्र धर्मवीर कुमार ने रामबहादुर कॉलेज दुखी छापर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। धर्मवीर आगे एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं। पढ़ाई के प्रति बचपन से ही माता-पिता का दबाव धर्मवीर पर रहा है। धर्मवीर ने 467 अंक लाकर बिहार में कॉमर्स की श्रेणी में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद पूरे गांव के लोग धर्मवीर के घर पहुंचे और धर्मवीर को बधाई दी। इस मौके पर केक काटकर धर्मवीर ने जश्न मनाया और घर आने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। बेटे की सफलता से माता-पिता काफी खुश हैं। 


वही 12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं और इन्हें कुल 478 अंक हासिल हुआ है और ये शेखपुरा की रहने वाली है।  वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है। तुषार कुमार को 482अंक हासिल हुआ है। ये पटना के रहने वाले हैं।


12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमार। प्रिया को कुल 482 अंक मिले हैं। वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है।


12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। वहीं सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। वहीं पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, उन्हें 469 अंक मिले हैं।


वहीं आर्ट्स संकाय में पटना की रहने वाली निशी सिन्हा सेकेंड टॉपर बनी हैं। निशी ने 473 अंक हासिल किया है जबकि पटना की रहने वाली तनु कुमारी 472 अंक के साथ आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी हैं। इसके साथ ही साइंस टॉपर्स की लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाने वालों में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जबकि आर्ट्स में टॉप फाइव में पांच छात्र-छात्रा हैं और टॉप तीन में जगह बनाने वाले तीनों स्टूडेंट पटना के रहने वाले हैं। वहीं कॉमर्स संकाय में टॉफ फाइव में 8 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है।