ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

पड़ोस में रहने वाली महिला पर शादीशुदा शख्स की थी गंदी नजर, पति को रास्ते से हटाने के लिए किया डबल मर्डर

पड़ोस में रहने वाली महिला पर शादीशुदा शख्स की थी गंदी नजर, पति को रास्ते से हटाने के लिए किया डबल मर्डर

26-Mar-2023 03:21 PM

By BADAL ROHAN

PATNA: पड़ोसी की बुरी नजर प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी पर थी। पड़ोसी अक्सर उनकी पत्नी के करीब आना चाहता था। वह उसे अपना बनाना चाहता था लेकिन इसकी भनक प्रॉपर्टी डीलर को लग गयी। जब उसने पड़ोसी को समझाने पहुंचा तब वह आगबबूला हो गया और एक दिन उसने हत्या की साजिश रच डाली। जिसमें वह कामयाब भी हो गया। पड़ोसी ने प्रोपर्टी डीलर और उसके साथी की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामले की अनुसंधान में जुटी पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। 


डबल मर्डर की घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के मिर्चा मरची इलाके की है। जहां प्रॉपर्टी डीलर संजीव कुमार और उनके साथी राजेश कुमार की बीते दिनों हत्या कर दी गयी थी। दूसरे की पत्नी को पाने में हसरत में नाकाम होने पर पड़ोसी ने महिला के पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। मेहंदीगंज निवासी विकास ने महिला के पति और उनके दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। लेकिन मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार उसे धर दबोचा। आरोपी विकास के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन और बाइक बरामद किया है।


घटना 24 फरवरी की है जब प्रॉपर्टी डीलर संजीव उर्फ कक्कू महतो अपने एक साथी राजेश उर्फ गोरख महतो के साथ जमीन देखने गये थे। जमीन देखने के बाद दोनों घर लौट रहे थे तभी पड़ोसी विकास कुमार ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। शव की पहचान ना हो इसके लिए उसने दोनों शव को बुरी तरह से कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विकास मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि इससे पहले भी तीन बार उसने संजीव को मारने की कोशिश की थी। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। लेकिन 24 फरवरी को उसे इस घटना को अंजाम देने में सफलता मिल गयी। 


पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विकास ने बताया कि जिस महिला को वह एकतरफा प्यार करता था उसका पति संजीव कुमार उसे शक की नजर से देखता था। बार-बार इसे लेकर संजीव उसे समझाने आता था। बदले की आग में उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि आरोपी विकास शादीशुदा है और उसकी गलत नजर मृतक संजीव की पत्नी पर थी। 


प्रॉपर्टी डीलर संजीव की पत्नी को पाने के लिए उसने ऐसा किया। इससे पहले भी उसने संजीव पर जानलेवा हमला किया था। लेकिन उस वक्त पता नहीं चल सका कि किसने हमला किया। जिसके बाद वह लगातार संजीव को रास्ते से हटाने में लगा हुआ था और आखिरकार 24 फरवरी को उसने गोली मारकर उनकी और उनके एक साथी राजेश की हत्या कर दी। अब इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।