ब्रेकिंग न्यूज़

chicken chili dispute : चिकन चिली खाने को लेकर विवाद, युवक को चाकू मार गंभीर रूप से किया घायल; दूसरा घायल JEEVIKA Didi : बिहार जीविका दीदियां चलाएंगी कंप्यूटर, सरकार ने नई जिम्मेदारी दी; जानें क्या करना होगा Bihar crime news : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में पटना रेफर BIHAR JOB : 2800+ पदों पर सरकारी नौकरी, 100 रुपये में ऑनलाइन फॉर्म भरें, सैलरी और योग्यता देखें Success Story: कुमार मंगलम बिड़ला ने पिता की मृत्यु के बाद संभाली कमान, हनुमान चालीसा और राम नाम से पाए साहस Building Construction Department : : भवन निर्माण विभाग की संपत्ति होगी नीलाम, कोर्ट ने दिया आदेश; समझिए आखिर क्यों आया ऐसा ऑडर Bihar New Year Security : नए साल पर पटना में सुरक्षा सख्त, बाइकर्स गैंग पर नजर; अटल पथ पर बैरिकेडिंग व मजिस्ट्रेट तैनात Patna ganja smuggling : पटना बना गांजा तस्करी का ट्रांजिट हब, उत्तर-पूर्व से दिल्ली सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ा, 1 करोड़ का माल जब्त Bihar railway news : जसीडीह-झाझा रेलखंड मालगाड़ी दुर्घटना, 5 अफसर कर रहे जांच; रेल परिचालन प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी Bihar weather update : घने कोहरे से आंशिक राहत, लेकिन ठंडी हवाओं और कनकनी से बढ़ी परेशानी

परिवहन विभाग में नवनियुक्त 347 चलंत दस्ता सिपाहियों को दी गई ट्रेनिंग, सभी के सहयोग से विभाग बढ़ेगा आगे- शीला कुमारी

परिवहन विभाग में नवनियुक्त 347 चलंत दस्ता सिपाहियों को दी गई ट्रेनिंग, सभी के सहयोग से विभाग बढ़ेगा आगे- शीला कुमारी

06-May-2022 08:46 PM

PATNA: परिवहन विभाग में नवनियुक्त सभी 347 चलंत दस्ता सिपाहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को अधिवेशन भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में की। 


कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व विभाग के पदाधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभाग में चलंत दस्ता सिपाहियों की भूमिका, कतर्व्य, मोटर व्हीकल एक्ट एवं रूल, परिवहन विभाग के विभिन्न योजनाओं , प्रावधानों एवं सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया गया। 


योजनाओं को मूर्त रुप देने में निरंतर लगा है परिवहन विभाग

परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि सभी जिलों में कुल 347 चलंत दस्ता सिपाहियों की नियुक्ति की गई है। इनके सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं जनहित के कार्यों को किया जाएगा। चलंत दस्ता सिपाहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्याओं से घबराएं नहीं, बल्कि उसका सामना करते हुए आगे बढ़ें। अपने कर्तव्यों को भली भांति समझें और कार्य करें। विभाग में काम करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से विभाग आगे बढ़ेगा। योजनाओं को मूर्त रुप देने में विभाग लगातार प्रयासरत है। 


चुनौतियों से पीछे नहीं हटें, बल्कि उसका डट कर सामना करें

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने चलंत दस्ता सिपाहियों को मोटिवेट करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटशन के जरिए चुनौतियों के बीच सफलता के गुर बताए एवं सभी से रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि हर पद पर चुनौतियां होती है। इन चुनौतियों का सामना हर दिन करते हैं। लेकिन उन चुनौतियों से पीछे नहीं हटना है, बल्कि उसका सामना करते हुए आगे बढ़ना है।


सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को करें जागरुक

परिवहन सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा के कार्यों में जागरुकता हेतु चलंत दस्ता सिपाहियों की भूमिका अहम होगी। हर स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक कर सकते हैं। परिवहन सचिव ने कहा कि सभी चलंत दस्ता सिपाहियों की ट्रेनिंग आगे भी विभिन्न संस्थानों में दी जाएगी ताकि वह कुशलता पूर्वक बेहतर कार्य कर सकें। मैनेजमेंट, ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। 


परिवहन सचिव ने सफलता के दिए ये टिप्स

- नॉलेज का कोई विकल्प नहीं।

- सफलता हासिल करने के लिए लगातार  कोशिश करते रहें।

- खुद को बदल कर दुनियां को बदलें। 

- कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। एक अकेले व्यक्ति भी बहुत कुछ कर सकता है। 

- परिवर्तन की दिशा में खुद आगे बढ़ें।

- जिस जॉब में हैं जहां भी हैं उसे गौरवान्वित महसूस करें।


इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, उपसचिव शैलेंद्रनाथ, विशेष कार्य पदाधिकारी आजीव वत्सराज, पीडब्ल्यूसी से सुरेश कुमार सिन्हा एवं बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की टीम द्वारा विभिन्न विषय वस्तु पर पीपीटी के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट के के झा ने फर्स्ट रेस्पांडर की लाइव ट्रेनिंग दी।