हार की जिम्मेदारी गायकों पर थोपे जाने पर तेजस्वी पर बरसे कृषि मंत्री, बोले..चुनाव के नतीजों से बौखला कर इस तरह का बयान दे रहे Bihar News: चुनाव खत्म होते ही नीतीश सरकार ने इन 55 अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, लिस्ट देखें... Dharmendra Passes Away : 89 की उम्र में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने दुनिया को कहा अलविदा, अजय कुमार सिंह ने साझा की यादें Rjd Mla Slaps Laborer: RJD विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को जड़ दिया थप्पड़, कहा..कूदो पानी में सा$$..फोन किसकों कर रहा है तुम रे.. Bihar News: JDU के वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में दिलाई गई शपथ बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, गांधी मैदान थाना क्षेत्र से 13 बाइक बरामद, 6 चोर को पुलिस ने दबोचा Bihar Education Department : बिहार शिक्षा विभाग का नया आदेश: स्कूल-कॉलेज में कुत्तों की एंट्री पर रोक, प्रधानाध्यापक-बीईओ-डीईओ होंगे जिम्मेदार Dharmendra Favourite Car: धर्मेंद्र की फेवरेट कार कौन सी थी? ही-मैन ने पहली गाड़ी कब और कितने में खरीदी थी जानिये? Sonpur Mela 2025 : सोनपुर मेले में कपल्स के लिए स्पेशल सुविधा, फाइव स्टार जैसे लग्जरी कॉटेज का किराया जानें Dharmendra Death: "ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें" धर्मेंद्र के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक; गृह मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
18-Nov-2023 04:21 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को छठ पर्व पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किये। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का अंतिम दौर की प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में केनरा बैंक ने वाका इलेवन को 11 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह बनायी।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 अंतिम दौर का प्रतियोगिता दिनांक 19 - 20 नवंबर को छठ पर्व पूजा हेतु स्थगित रहेगी। पुनः दिनांक 21 नवंबर से प्रत्येक दिन तीन - तीन मैच खेले जाएंगे। दिनांक 23 नवंबर को आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
केनरा बैंक बनाम वाका इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। वाका इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केनरा बैंक निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 144 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें रवि जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 3 छक्के व 6 चौंके की मदद से 64 रन, अमित कुमार पिंटू ने 29 गेंदों में 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 34 रन, मो निहाल अंसारी ने 1 छक्के व 2 चौके की मदद से 21 गेंदों में 21 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वाका इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विद्यासागर, सूरज सुधांशु एवं शाहिद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 145 रनों का पीछा करते हुए वाका इलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। केनरा बैंक ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया।
वाका की ओर बल्लेबाजी करते हुए परितोष बंटी ने 29 गेंदों में 5 छक्के व 5 चौके की मदद से 60 रन, सुरज ने 9 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 20 रन एवं दीपक कुमार ने 22 गेंदों में 1 छक्के व 2 चौके की मदद से 21 रन का योगदान दिया। वही केनरा बैंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरज, अमित कुमार पिंटू एवं मो निहाल अंसारी ने 2-2 प्राप्त किया। मैच के अंपायर बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू, मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन थे।
21 नवंबर को प्रथम मैच:- 9:00 बजे पूर्वाह्न बिहार पुलिस बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। द्वितीय मैच:- 11:00 बजे पूर्वाह्न ग्रीन पूर्णिया बनाम मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वही तीसरा मैच- 1:00 बजे इनकम टैक्स बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन के साथ - साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमी मौजूद थे। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के सदस्य हरिओम झा ने इस बात की जानकारी फर्स्ट बिहार को दी।




