Bihar Crime News: बिहार में कोचिंग से पढ़ाकर लौट रही युवती को भाई के सामने मारी गई गोली, मौत के बाद बवाल Bihar News: रेलवे निर्माण परियोजनाओं में घूसखोरी का बड़ा खुलासा, छापेमारी में इंजीनियर के साथ 3 गिरफ्तार; करोड़ों नकद बरामद BJP observers Bihar : बिहार में बीजेपी का जातीय दांव: दलित–ओबीसी नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर क्या संदेश देना चाहती है पार्टी Bihar Weather: बिहार में इस दिन से ठंड करेगी लोगों का जीना मुश्किल, समय रहते कर लें तैयारी Indian Railways News: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देख लें शेड्यूल Bihar Politcis: CM नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, राजभवन में पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा PM Kisan: बिहार किसानों के लिए खुशखबरी! आज जारी होगी PM किसान की अंतिम किस्त, जानें पूरी डिटेल Bihar Politics: बिहार में नई सरकार का खाका होगा तैयार, आज चुने जाएंगे NDA विधायक दल के नेता सृजन घोटाले में तीन दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई सजा और लगाया भारी जुर्माना मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
28-Sep-2024 04:54 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 ई होम्स पनोरमा में खेली जा रही है। प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित मैचों को मौसम सही होने पर दो-तीन दिनों सभी मैचों का टाई सीट बना दिया जाएगा।
मैच परिणाम:-
============
वालीबाल प्रतियोगिता अंडर -17 बालक वर्ग में
==============
1.सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश को 2-0 से हराया।
2.डी ए भी स्कूल ने सेंट थॉमस हाई स्कूल मुंशी बाड़ी को 2-0 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में:-
===========
पूर्णिया स्ट्राइकर ने टीम यूनिटी को 2-1 हराया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता:-
अंडर -13 बालक वर्ग में
================
1.शौर्य चौहान ने दिव्यांशु को 15 - 13,15-13 से हराया।
2 दिव्यम सिंह ने शिवम कश्यप को 16-14,15-09 से हराया।
3.अक्षत सिन्हा ने शास्वत भारती को 15-12,15-05 से हराया।
बालक अंडर -17
============
1.आदित्य शर्मा ने इशांत कुमार को 15-0,15-06 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता
बालक वर्ग में
===========
1.मोहम्मद नवाजीस ने एश राज को 15-12,6-15,15-10, से हराया।
2.टी ईका ने हिमांशु राज को 15-13,15-13 से हराया।
3.मो शादिक ने अक्षय कुमार को 15-09,15-12 हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता
बालिका वर्ग में
================
स्वीट कुमारी ने सुमन कुमारी को 15-05,15-08 से हराया।
===============
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैय्यर अली, अमृत साजन, मिथिलेश राय, विकास कुमार, मो एजाज अहमद, रितू राज, जगत कुमार, रमन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, भावना कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चंदन कुमार, स्कूल प्राचार्य, खिलाड़ियों के अभिभावक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।



