ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

गांव में पंचायत के दौरान चाकू से काटा युवक का जीभ, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गांव में पंचायत के दौरान चाकू से काटा युवक का जीभ, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

20-Dec-2023 10:15 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: वैशाली जिले के चांदपुरा ओपी क्षेत्र के चैनपुर नन्हकार में पंचायत के दौरान हुई मारपीट में चाकू से एक व्यक्ति की जीभ काटने का मामला प्रकाश में आया है। जीभ काटने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 


प्राथमिकी बिदुपुर के रहने वाले बिष्णुपुर राजखंड निवासी विनोद राय ने दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है। कि उसकी शाली राधा देवी की शादी चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी महेश राय के पुत्र रविराज कुमार के साथ हुई थी। इस मामले बताया गया है। कि शादी के डेढ साल बाद रवि राज कुमार की मौत हो गई। रविराज कुमार की मृत्यु के बाद राधा देवी के ससुराल वाले उसे तंग कर रहे थे। तो राधा देवी को मायके बुला लिया गया। 


इसी बात को लेकर परिजनों के साथ चैनपुर नन्हकार निवासी अशोक राय की अर्धनिर्मित दुकान पर पंचायत हुई। पंचायत के दौरान महेश राय, दिनेश राय, प्रवीन कुमार सभी निवासी जहांगीरपुर और बिदुपुर नयाटोला मधुरापुर निवासी लाल बाबू राय एवं दो अज्ञात व्यक्ति गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया गया तो दिनेश राय ने गले से डेढ भर का सोने का चेन छिन लिया और जमीन पर पटक दिया। इस दौरान जीभ खिंचकर चाकू से काट दिया। इस घटना के बाद वहां पंचायत में अफरा-तफरी मच गई। 


आनन-फानन में वहां पर मैजूद लोगों ने बिदुपुर अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उसकी जीभ में टांके लगे हैं। पुलिस पूरे मामले कि जांच पड़ताल में जुटी हुई  है।


क्या कहते हैं महनार ASP प्रत्यूष कुमार?

मामले पर महनार एएसपी प्रत्यूष कुमार ने बताया कि कोई गंभीर मामला नहीं है। पारिवारिक विवाद में पंचायती हो रही थी इसी दौरान मारपीट हुई है। जीभ पर जख्म है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।