Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी
22-Feb-2024 07:03 AM
By First Bihar
PATNA : पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद आज से बिहार के मौसम में भी बदलाव नजर आ रहा है। गुरूवार को राजधानी और उसके आस- पास के इलाकों में रूक- रूक कर सुबह से बारिश देखने को मिल रहा है। बारिश वाला मौसम का यह मिजाज 23 फरवरी तक रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने ओला वृष्टि को लेकर संबधित जिलों के किसानों को सचेत किया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि अपने कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए खरीफ फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था कर लें ताकि पानी या नमी से फसल का बचाव हो सके।
मौसम विभाग के अनुसार,किशनगंज, अररिया, सुपौल, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा जिले में मध्यम स्तर की बरिश की चेतावनी दी गई है।दक्षिण बिहार के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया और बक्सर जिले में भी हल्की बारिश हो सकती है।हालांकि, बारिश होने के साथ तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं है। गुरूवार को राजधानी पटना में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, विक्षोभ का प्रभाव कम होने पर 23 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं। बर्फीली पछुआ हवा का प्रवेश प्रदेश में होने पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड में आंशिक बढ़ोतरी की संभावना है। बीते 24 घंटे के भीतर 30.5 मिमी के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक वर्षा हुई। वहीं 12.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटे के भीतर गोपालगंज में 30.5 मिमी, सारण के मांझी में 12.0 मिमी, सीवान के दरौली में 9.0 मिमी, गुठनी में 8.4 मिमी, गोपालंगज के भोरे में 7.8 मिमी, मोतिहारी में 6.1 मिमी, सीवान के हुसैनगंज में 5.4 मिमी, सिसवन में 5.2 मिमी, महाराजगंज में 5.0 मिमी, गोपालगंज के कुचायकोट में 4.6 मिमी, सारण के दीघवारा में 4.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
उधर, पटना में सुबह में आंशिक बारिश के बाद दिन में धूप खिली लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट आई। यहां 1.1 डिग्री अधिकतम तापमान नीचे आया। अन्य 28 शहरों में पटना में 1.1 डिग्री, गोपालगंज में 3.3 डिग्री, वाल्मिकीनगर 2.6 डिग्री, भोजपुर में 2.5 डिग्री, गया में 1.5 डिग्री, नवादा में 1.5 डिग्री, जमुई में 2.8 डिग्री, खगड़िया में 2.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1 डिग्री, बक्सर में 1.7 डिग्री, कैमूर में 1.4 डिग्री की कमी आई।