Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर
09-Aug-2023 09:17 PM
By First Bihar
PATNA : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर नीतीश- तेजस्वी पर जमकर हमला बोला है। ऋतुराज ने कहा है कि, यदि ओलंपिक में पल्टासन नाम का कोई खेल होता तो नीतीश कुमार उसमें गोल्ड मेडल हासिल करते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि - आज से ठीक एक साल पहले नीतीश कुमार जी बिहारवासियों के जनादेश का अपमान करते हुए सत्ता की लालच में राजद और कांग्रेस की बैसाखी के सहारे सूबे की सत्ता पर काबिज हुए थे। इन्होंने इसी दिन एक बार वापस से पल्टासन का खेल खेला था।
उन्होंने कहा की जिस कांग्रेस के खिलाफ जेपी जी के साथ आंदोलन किया, जिस आंदोलन से नीतीश जी ने राजनीति का ककहरा सीखा, आज उसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। कभी बिहार से लालू यादव के जंगलराज के खात्मे का प्रण करने वाले नीतीश कुमार आज उन्हीं की पार्टी के साथ खड़े हैं। परिवारवादी और अवसरवादी पार्टियों का मेल किसी भी राज्य के विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा होता है और आज बिहार उसी दौर में है।
इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, तेजस्वी और नीतीश के सरकार में आज जंगलराज 2.0 अपने चरम पर है। सुबह का हर अखबार हत्या, लूट, डकैती, अपहरण की खबरों से सना मिलता है। रोजगार माँग रहे युवाओं पर और बिजली माँग रही आम जनता पर पुलिसिया लाठी का जोर दिखाया जा रहा है। पहले हस्ताक्षर से 10 लाख सरकारी नौकरी वाले कलम की स्याही सूख गई है। बालू और शराब माफिया अपने पूरे रंग में हैं। शराबबंदी वाले बिहार के छपरा और मोतिहारी में जहरीली शराब से सैकड़ों मौतों का तांडव पूरे देश ने देखा।
पीएफआई जैसी राष्ट्रविरोधी और सांप्रदायिक ताकतों के हौसले बुलंद हैं। राजद के मंत्री और नेता लगातार रामचरित मानस और सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। सदैव कुर्सी पर बैठे रहने की महत्वकांक्षा की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार जी बिहार की 12 करोड़ जनता का भविष्य दांव पर लगा कर राजनीतिक यात्राओं में व्यस्त हैं। नीतीश जी आप स्वयं विचार करें, विगत एक वर्षों में आपने बिहार का क्या हाल किया है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था के हर मोर्चे पर आपकी सरकार फेल साबित हुई है।