Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज बिहार में 15 दिनों तक चला ऑपरेशन नया सवेरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसे 112 लोग कराये गये मुक्त, 50 मानव तस्कर भी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था Bihar News: रेरा में अब आपकी मर्जी से होगा फैसला, मध्यस्थता के लिए मिलेगा विकल्प; लागू हुई नई व्यवस्था बिहार में उद्यमिता क्रांति: हर विचार बन रहा कारोबार, हजारों युवाओं को मिला संबल Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता
30-Jun-2023 07:10 PM
By First Bihar
PATNA: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने अमित शाह द्वारा नीतीश को पलटू राम कहे जाने का समर्थन किया और कहा कि नीतीश कुमार ने उन सभी लोगों को धोखा देने का काम किया है जिनकी मदद वे आगे बढ़े। वहीं यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर छिड़े विवाद पर चिराग ने अपना और अपनी पार्टी का स्टैंड साफ किया है। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने अपने विचार रखे।
पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली बार थोड़ी गंभीरता विपक्षी एकता को लेकर देखने को मिली है। इससे पहले सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए सब साथ आते थे। लगातार बैठकें हो रही हैं लेकिन आने वाला समय ही तय करेगा की इन बैठकों का क्या नतीजा निकलता है। एकसाथ एक मंच पर आकर चर्चा करना आसान है। राज्यों में जो पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन चुनाव में जाने तक सभी एकजुट रह पाते हैं या नहीं यह बड़ा सवाल है। नेतृत्व कौन करेगा, इसपर सहमति बन पाएगी? ऐसे में एकता बनी रहती है या चुनाव आते आते धराशाई हो जाती है, यह देखना होगा।
वहीं यूनिफार्म सिविल कोड के सवाल पर चिराग ने कहा है कि जबतक यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने नहीं आता है तबतक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। देश के हर राज्य में अलग कायदे कानून और परंपराएं हैं। जब तक लॉ कमीशन यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने नहीं लाता है तबतक उसके ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। ड्राफ्ट सामने आने के बाद लोजपा(रामविलास) उसका अध्ययन करने का बाद ही उसपर फैसला लेगा।
2024 में चिराग की पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा इसपर चिराग ने कहा कि यह कोई चर्चा का विषय नहीं है। अभी चुनाव में समय है और जब चुनाव सामने आएंगे उस वक्त तय हो जाएगा कि उनकी पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा। लोजपा(रामविलास) अगला चुनाव गठबंधन के साथ ही लड़ेगी लेकिन उसका गठबंधन किसके साथ होगा वह सही समय आने पर तय हो जाएगा।
वहीं अमित शाह द्वारा नीतीश कुमार को पलटू राम कहे जाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को अनेकों बार धोखा देने का काम किया है। ऐसे में जो बात अमित शाह ने कही है वह पूरी तरह से सही है। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार जिनके सहयोग से आगे बढ़े उन्हें ही धोखा देने का काम किया। जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी के नेताओं तक को नहीं छोड़ा उसपर कोई कैसे भरोसा कर सकता है। समय समय पर अपने स्वार्थ के लिए नीतीश कुमार ने अपने गठबंधन के दलों को हमेशा धोखा देने का काम किया है। अमित शाह ने नीतीश कुमार को आइना दिखाने का काम किया है।