BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
05-Jan-2020 09:50 AM
PATNA : उसने पटना में सरकार की नाक के नीचे हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी थी. जानकारी तो नहीं दी गयी, बालू माफियाओं से हत्या की धमकी जरूर मिलने लगी. दहशत में आया RTI वर्कर थाने में हत्या की धमकी मिलने की FIR लिखवाने गया, थाने से उसे भगा दिया गया. थाने से निराश होकर वो सुरक्षा की गुहार लगाने पटना के एसएसपी के पास पहुंचा. लेकिन आखिरकार नतीजा ये हुआ कि बालू माफियाओं ने उसे गोलियों से भून डाला.
ये नीतीश राज और पुलिस की हकीकत है
ये कहानी है पटना के रानी तालाब के जनपारा गांव के आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंह की. कल पंकज सिंह को गोलियों से भून डाला गया. उसकीलाश बेरर कटारी बांध के पास पायी गयी. पंकज सिंह ने पटना के रानी तालाब से लेकर परेब तक लगातार हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ आवाज उठायी थी. उसने राज्य सरकार के खनन विभाग से जानकारी मांगी थी कि किसके आदेश पर उस इलाके में बालू का अवैध खनन हो रहा है. अगर राज्य सरकार की मंजूरी नहीं है तो फिर बालू खनन पर रोक क्यों नहीं लग रही है.
थाने से लेकर SSP तक जान बचाने की गुहार लगाता रहा
पंकज के परिजन बताते हैं कि आरटीआई के तहत सूचना मांगने के बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगी. 6 महीने पहले बालू माफियाओं ने उसे सरेआम जान मारने की धमकी दी थी. इस धमकी की प्राथमिकी दर्ज कराने पंकज रानी तालाब थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने तक से इंकार कर दिया. हार कर उसने पटना के SSP को आवेदन देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगायी थी. बालू माफियाओं से सहमे पंकज सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक को पत्र भेजकर अवैध खनन और अपने जान पर खतरे की जानकारी दी थी. लेकिन सारी गुहार बेकार गयी. कल उसकी बेदर्दी से हत्या कर दी गयी.
सरकार से पॉवरफुल है बालू माफिया
पटना से लेकर सूबे के कई जिलों में काम कर रहे बालू माफिया सरकार से ज्यादा पॉवरफुल है. वैसे खुद नीतीश कुमार ने ये एलान किया था कि वे बिहार से बालू माफियाओं को खत्म कर देंगे. लेकिन जब पूरा सिस्टम ही इस खेल में शामिल हो तो मुख्यमंत्री के एलान का क्या महत्व. जानकार जानते हैं कि पुलिस से लेकर खनन विभाग के मेलजोल के बगैर बालू माफियाओं का खेल चल नहीं सकता. पंकज सिंह की हत्या ने इसी हकीकत को फिर से उजागर कर दिया है.