Bihar News: बिहार में निगरानी का तगड़ा एक्शन, रिश्वत लेते एक दिन में दबोचे गए 5 घूसखोर Bihar Train News: खत्म होगा कंफर्म टिकट मिलने का झंझट, बिहार के इन 8 स्टेशनों से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस VIRAL VIDEO : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हंगामा, कांग्रेस नेता के कार्यक्रम में अभद्र नारेबाजी; सोशल मीडिया पर बवाल BIHAR NEWS : मुंगेर हादसा: रील्स बनाते समय बस से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर घायल World Record T20: खतरे में क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रनों के मामले में यह दिग्गज बनेगा नंबर 1 ROHTAS BIRTHDAY PARTY : RJD विधायक के घर बर्थडे पार्टी में महिला की मौत. परिवार बोला - MLA ने पूछा तक नहीं Bihar PDS shops : बिहार सरकार का बड़ा फैसला: PDS दुकानदारों का कमीशन 47 रुपए बढ़ा, अब जारी हुआ यह आदेश pm narendra modi : बिहार के सबसे बड़े बिजली घर बनने का रास्ता साफ, इस दिन PM मोदी करेंगे शिलान्यास Bihar News: बिहार में बिजली स्टोरेज को लेकर नई क्रांति, 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में शुरू हुआ काम Bihar News: छात्रा की मौत के बाद पटना पुलिस पर पत्थराव, सब-इंस्पेक्टर घायल; सड़क जाम
16-Dec-2022 01:24 PM
PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भाजपा के तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। बीजेपी ने इस मसले को लेकर नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही है। इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पे जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, जहां शराबबंदी नहीं हैं वहां भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। इसलिए यह समझना चाहिए कि गंदी चीजों का नुकसान होता है।
दरअसल, छपरा कांड में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सीपीएम विधायक ने डॉ सतेन्द्र ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री से मुयाबजा देने कि मांग सदन में रखी। जिसके बाद इसको लेकर सीएम सदन में खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि, मुझे आश्चर्य हुआ की अपने ही सरकार में शामिल लोग हमसे इसको लेकर सवाल करेंगे। नीतीश ने कहा कि, मुझे यह समझ नहीं आता है कि शराब पीने वालों को लेकर कोई किस तरह से मदद कि मांग करता है। शराब गंदा चीज़ है जो इसे पिएगा वो मरेगा। हमलोग इसमें कतई कभी भी कोई मदद नहीं करेंगे।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, बिहार में शराबबंदी को लेकर जो शोरगुल और हंगामा मचा रहे हैं वो लोग तो भगवान श्री कृष्णा को मानते हैं न तो उन्होंने गीता में भी कहा था कि मादक पदार्थ का सेवन खराब है। वही, कुरान और बाइबिल में भी इसे गलत बताया गया है। इसके बाबजूद वो लोग हल्ला कर रहे हैं। उनको समझना चाहिए कि वो लोग हमारे साथ थे तो इसको लेकर समर्थन करते थे और शपथ भी लिए थे आज इसका विरोध कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि, छपरा में जहरीली शराब से लोगों कि मौत हो हुई है यह सोचने वाली चीज़ है कि बिहार में शराबबंदी है और इसके बाबजूद वो लोग गलत काम कर रहे थे। छपरा में जो जान गई है वो गंदी आदतों के वजह से गई है। यह तो सबूत है कि जो लोग गलत काम करेगा वो मरेगा। इसमें कोई नई बात तो हैं नहीं। हमलोग तो और इसका प्रचार करने का सोच रहे है। उन्होंने कहा कि,आज भाजपा के लोग हल्ला कर रहे हैं, इससे पहले जब प्रधानमंत्री आए थे और हमलोग सतझ नहीं थे तभी उनके द्वारा इसका समर्थन किया गया था। आज तो भाजपा वाले लोग सदन का बहिष्कार करचले गए रुकते तो और भी बहुत कुछ बोलते।
भाजपा के लोग हमारे अधीन कुछ लोगों को रखें हुए हैं, उनका सोचना है कि,नीतीश को गली देगा तो मुसलमान सब उनको वोट देगा। लेकिन, उनका यह मकसद कभी भी पूरा नहीं होने वाला है। इनलोगो का हिसाब कुछ दूसरा हैं और हमारा हिसाब कुछ अलग है। हम कभी भी शराब से हुई मौत पर संत्वाना या मुयाबजा नहीं देंगे। हम तो और ज्यादा प्रचार करेंगे की पियोगो तो मरोगे। इसके साथ ही हमारे वाम दल के साथ भी यह समझ लें कि उनकी पार्टी का हमेशा से शराब के सख्त खिलाफ है। आप को बता दूं कि, जब हम लोकसभा का चुनाव लड़ते थे तभी वाम दल के सभी लोग साथ देते थे। हमलोग शराब पीने वालों के खिलाफ है। इसलिए गलत लोगो का समर्थन नहीं करें।