Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान Bullet train in Bihar: बिहार के इस जिले से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण को लेकर आई बड़ी अपडेट PK Sahu Bsf jawan: सीमा पार कर गए BSF जवान PK साहू पाकिस्तान से लौटे सुरक्षित, भारत ने भी पाक रेंजर को सौंपा Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को तेजस्वी की श्रद्धांजलि, कहा "सेना का कोई भी जवान हो, उसे मिले शहीद का दर्जा, अमित शाह को लिखूंगा चिट्ठी" CBSE 12th Result 2025 : गया की बेटी ने ने CBSE 12वीं कॉमर्स में 98.8% लाकर मचाया धमाल, बनी पटना रीजन की कॉमर्स टॉपर Alia Bhatt: सोशल मीडिया पर क्यों हो रही आलिया भट्ट की फजीहत, अभिनेत्री ने कान्स डेब्यू भी किया कैंसिल? Trump mediation India Pakistan Ceasefire: ट्रंप की दोबारा मध्यस्थता की कोशिश: बोले- भारत-पाकिस्तान साथ डिनर करें, भारत ने सख्ती से खारिज किया Anita Anand: गीता की शपथ ले कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री बनी अनीता आनंद, किया बेहतर दुनिया का वादा Bihar Khurma Traditional sweets: बिहार के भोजपुर का 'खुरमा' बना अंतरराष्ट्रीय स्वाद का प्रतीक, 80 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम
18-Jun-2022 05:39 PM
PATNA: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में चार दिन से जमकर उपद्रव के बाद आज बीजेपी ने सीधे नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा-पुलिस और प्रशासन की साजिश से बिहार में जमकर उपद्रव हुआ. जैसा पूरे देश में कहीं नहीं हुआ, वैसा बिहार में हुआ और पुलिस तमाशा देखती रही. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-साजिश के तहत बीजेपी को टारगेट किया गया. ये बहुत गलत हो रहा है और हमने मुख्यमंत्री से लेकर बिहार के गृह सचिव, डीजीपी तक को अपनी चिंता से वाकिफ करा दिया है. संजय जायसवाल बोले-मैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से बोल रहा हूं-इस तरह की घटनायें अगर नहीं रूकी तो ये अच्छा नहीं होगा।
बीजेपी का सीधा हमला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज पटना में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा तीन दिनों तक प्रशासन ने कुछ नहीं किया. प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी हुई और प्रशासन खामोश देखता रहा. जो कुछ बिहार मे हो रहा है वह छात्रों द्वारा नहीं किया जा रहा है. ये पूरी साजिश है. प्रशासन का काम होता है गुंडागर्दी को रोकना. हमने कल तक गलती से भी नहीं सुना कि कहीं पर लाठीचार्ज किया गया है या कहीं पर आंसू गैस चलाया गया है. प्रशासन खामोश बैठा रहा।
साजिश में शामिल थे पुलिसकर्मी
संजय जायसवाल ने कहा कि 300 पुलिसकर्मियों के रहते हमारे मधेपुरा कार्यालय को जला दिया गया. हमारे नवादा कार्यालय को भी तोडा गया तो वहां भी पुलिसकर्मी थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों को वीडियो फुटेज दिखाते हुए कहा-मेरे घर पर हमला कर उसे सिलेंडर बम से उड़ाने की साजिश की गयी थी. वहां सिलेंडर बम पडा मिला लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से हटा दिया. संजय जायसवाल ने कहा कि रेलवे के अधिकारी का बयान है कि जब ट्रेन में आग लगा दिये जाने के बाद फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया तो उसने आने से मना कर दिया. फायर ब्रिगेड ने रेलवे के अधिकारी को कहा कि जब एसडीओ बोलेगा तभी दमकल की गाडी जायेगी।
जैसा देश में कहीं नहीं हुआ वैसा बिहार में हुआ
संजय जायसवाल ने कहा कि जैसा हिन्दुस्तान में कहीं नहीं हुआ वैसा बिहार में हुआ. प्रशासन के द्वारा बीजेपी को टारगेट किया गया. बंगाल, झारखंड जैसे राज्यों में जहां हमारी सरकार नहीं है वहां भी हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. बिहार में बीजेपी के नेताओं के घरों और पार्टी ऑफिस पर ताबड़तोड़ हमला हुआ. पुलिस की मौजूदगी में हुआ. वैसे पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई हो रही है. संजय जायसवाल ने कहा-मैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से बोल रहा हूं-इस तरह की घटनायें नहीं रूकीं तो ये किसी के लिए अच्छा नहीं होगा।
विरोध प्रदर्शन नहीं गुंडागर्दी है
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जो कुछ हो रहा है वह सिर्फ और सिर्फ गुंडागर्दी है. मैंने अपने सारे सांसदों से बात की है. अगर किसी को नौकरी को लेकर चिंता थी तो वह नेताओं से बात करता. मेरे किसी सांसद ने नहीं कहा कि कोई उनसे बात करने भी आया था. किसी को नौकरी करनी थी तो बात करता. जो कुछ हो रहा है वह नौकरी की बात है नहीं।
जेडीयू को एतराज है तो बात करे
पत्रकारों ने सवाल पूछा कि जेडीयू को ही अग्निपथ स्कीम पर आपत्ति है. संजय जायसवाल ने कहा कि अगर जेडीयू आकर हमसे बात करेगा तो हम बतायेंगे कि ये योजना कैसे सही है. लेकिन अगर आप ये ही नहीं बताइयेगा कि किस बात पर एतराज है तो हम कैसे बतायेंगे. जेडीयू बताये कि किस बात पर एतराज है।