ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: स्ट्रॉन्ग रूम में ऐसे लॉक हुईं EVM, RJD ने लगाया आरोप; जानें कितनी है सच्चाई? Tejashwi Yadav : बैलगाड़ी से निकल कर हैलिकौप्टर पर पहुंचे नेता जी, हर दिन 2.5 करोड़ का हो रहा खर्च; कौन सी पार्टी सबसे आगे Dularchand Yadav murder : मोकामा में रिजल्ट आने तक नहीं मिलेगी कोई ढील, दुलारचंद को लगी गोली का खोखा अब तक नहीं हुआ बरामद; SP को मिला यह निर्देश Bihar Elections 2025: दांव पर कई दिजज्जों की साख, इन तीन सीटों पर सबसे बड़ा महादंगल ; जानिए कौन -कौन हैं मैदान में Indian Railways : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, विकास और आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम Bihar News: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, अब दर्जनों ट्रेनों में मिलेगी यह महत्वपूर्ण सुविधा Bihar Election 2025: पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद BJP पर संकट! मोदी के करीबी मंत्री ने कर दिया क्लियर, कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज, ECI ने दिया नया डेटा; जानिए क्या है नया आकड़ा Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने की होल्डिंग एरिया की व्यवस्था Bihar News: बिहार के मजदूर की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा

नीतीश की बैठक पर पाटलिपुत्र सांसद ने कसा तंज, कहा..NDA में सबकुछ ठीक नहीं, बड़े नेताओं के नहीं आने से अधूरी रह गयी मीटिंग

नीतीश की बैठक पर पाटलिपुत्र सांसद ने कसा तंज, कहा..NDA में सबकुछ ठीक नहीं, बड़े नेताओं के नहीं आने से अधूरी रह गयी मीटिंग

28-Oct-2024 09:30 PM

By First Bihar

PATNA: मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। उस बैठक में पशुपति पारस और उनकी पार्टी के किसी दूसरे नेता को कोई न्योता नहीं मिला था। इसलिए वो इस अहम बैठक में शामिल नहीं हुए। इसे लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने पत्रकारों से पूछा कि नीतीश कुमार की बैठक में एनडीए के जितने भी घटक दल है क्या सारे दल के नेता वहां आए थे? 


जब सीनियर नेता ही नहीं आए तो यह किस तरह की बैठक थी। इसका मतलब यह हुआ कि अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया ने बताया कि गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी इस बैठक में शामिल हुए थे। तब मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह आजकल बड़े नेता थोड़े ना है। गिरिराज सिंह तो सीनियर लीडर है और सम्राट चौधरी को तो पार्टी ने खुद साइड लाइन करके रखा है। उनके बारे में क्या बात की जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। जिसमें जिन नेताओं को उपस्थित होना चाहिए था वो तो मौजूद ही नहीं थे। नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर यह बैठक बुलायी थी लेकिन वो अधूरी रह गयी।


बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर मीसा भारती ने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं। बिहार में भी 4 सीटों पर उपचुनाव होने को है। सभी दल के उम्मीदवारों की घोषणा हो गयी है। सभी प्रचार-प्रसार में लगे है। राष्ट्रीय जनता दल जनता के मुद्दों को लेकर बिहार की जनता के बीच जा रही है। बिहार की विकास, बेरोजगारी दूर करने की बात कर रही है। बिहार में फैक्ट्री लगाने की बात हम कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि चारों सीटो पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी। 


वही हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा के आरजेडी में शामिल होने पर एनडीए में मचे बवाल पर मीसा भारती ने कहा कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की अपनी अलग पहचान है। वो हमारे दल में लंबे समय से हैं। हमारे दल में थी बीच में टिकट को लेकर थोड़ी गलतफहमी हो गयी थी। लेकिन अब बहुत अच्छी पहल हुई है वो फिर से हमारे साथ आ गयी है। अब फिर से परिवार एकजुट हो गया है। सब मिलकर जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए लड़ेंगे। 


वही तेजस्वी यादव पर शराब बेचने का आरोप जेडीयू नेता नीरज कुमार द्वारा लगाए जाने पर मीसा भारती ने कहा कि उनका यह आरोप बेबुनियाद है। सुबह मुंह धोते ही नीरज कुमार कुछ ना कुछ बोलना शुरू कर देते है। जनता से जुड़े मामले पर ये कभी नहीं बोलते है। वही गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री है बहुत कम लोग यह बात जानते होगें। लेकिन कपड़ा मंत्रालय को छोड़कर को किस तरह का भाषण देते रहते हैं। वो किस तरह का संदेश दे रहे है वही जाने। यदि आपका बच्चा नौकरी करे तो ठीक है और दूसरे का बच्चा घूम रहा तो उसे चाटा मारे यही शिक्षा गिरिराज सिंह दे रहे हैं। इतने सीनियर नेता होकर वो इस तरह की बातें करते हैं। डबल इंजन की सरकार से कोई सवाल ना पूछे इसलिए एनडीए के लोग इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं। 


वही पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे द्वारा धमकी दिए जाने के मामले पर मीसा भारती ने कहा कि इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है कि वो गुजरात के जेल में लॉरेंस बंद हैं। इसी से अंदाजा लगा लीजिए की जेल से किस तरह से ऐसी खबर बाहर आती है। फोन पर धमकी जेल से दी जाती है। गुजरात जेल प्रशासन और गुजरात सरकार को यह देखनी होगी कि इसमें कितनी सच्चाई है। इसकी जांच करके उनसे पूछताछ होनी चाहिए।