Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़
20-Apr-2023 11:01 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। इसको लेकर कठोर सजा का प्रावधान भी है। हालांकि, इस कानून में कई बार संसोधन भी किया गया और पिछले ही दिनों नीतीश जो अबतक कहते रहते थे कि जो पिएगा वो मरेगा उन्होंने खुद से यह कह दिया है कि जहरीली शराब के कारण हुई मौत में सरकारी मदद दी जाएगी। इस बीच अब सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले को लेकर भाजपा ने फिर से जोरदार हमला बोला है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को पलटूमार कह दिया है।
दरअसल, भाजपा के प्रदेश अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गृह जिला मुंगेर पहुंचे। जहां नौआगढ़ी एनएच 80 के पास हाई स्कूल मैदान में सम्मान समारोह के दौरान जदयू पर काफी आक्रमक दिखे। सम्राट ने कहा - नीतीश कुमार की सरकार पलटी मार सरकार है और वो खुद पलटू कुमार के नाम से जाने जाते थे। किसी गरीब के यहां शराब पीने से जब किसी की मौत हो जाती है तो सरकार कहती है कि ₹4 लाख का मुआवजा तभी मिलेगा जब वह यह बताएगा कि बेचने वाला कौन है। जबकि यहां के सीएम नीतीश कुमार खुद बिहार के गृह मंत्री भी हैं। ऐसे में यदि बिहार में शराब बिक रहा है तो बिहार के गृह मंत्री की नाकामी है। नीतीश कुमार अगर सुशासन नहीं दे सकते हैं तो सीएम बने रहने का उनको एक घंटा भी अधिकार नहीं है।
इसके आलावा उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी बिना नाम लिए ही हमलावर होते हुए कहा कि, आजकल जेडीयू में एक पॉकेट वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार एक पैकेट से कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष निकालते हैं दूसरे पॉकेट से प्रदेश अध्यक्ष। वहीं दूसरी पार्टी राजद में पिछले 25 वर्षों से एक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष है पर भाजपा में पिछले 43 वर्षों मैं 21 वाँ प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। इन सबों की पार्टियों में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था है ही नहीं।
जबकि, बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर भी सम्राट ने तंज कसते हुए कहा कि, यहां गुंडाराज स्थापित हो चुका है। अपराधी आज भी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल है नीतीश कुमार को दम नहीं है कि उनको मंत्रिमंडल से निकाले। लालू प्रसाद यादव जी को जेल नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से भेजवा गया है। इसके बाद भी आज सभी लोग गल बहियां कर रहे है। इस सरकार में भ्रष्टाचारी, शराब -माफिया, बालू माफिया सभी सरकार में बैठे हुए हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इधर, सम्राट ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, नीतीश कुमार थक चुके हैं बीमार भी हैं और उनका मेमोरी लॉस भी हो चुका है। जॉर्ज साहब की आत्मा भटक रही है उनकी आत्मा इन को साथ ले जाने को तैयार है पर हम चाहते हैं कि वह स्वास्थ्य रहे और जनता इनको सबक सिखाएं। साथ ही कहा कि- लव-कुश समाज वहिं जाएगा जहां राम की पूजा है और भाजपा ने यह साबित कर दिया है लव-कुश समाज आज भाजपा के साथ है और भाजपा लव कुछ समाज के साथ 2024 में जहां 40 में से 40 सीट भाजपा जीतेगी।