ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police: सुपर ड्रोन के जरिए अपराधियों पर नकेल कसेगी बिहार पुलिस, दुर्गम इलाकों में सशक्त तरीके से होगी चौकसी; सरकार ने दी मंजूरी Bihar Police: सुपर ड्रोन के जरिए अपराधियों पर नकेल कसेगी बिहार पुलिस, दुर्गम इलाकों में सशक्त तरीके से होगी चौकसी; सरकार ने दी मंजूरी बिहार सरकार की बड़ी पहल: हफ्ते में दो दिन लोगों की जमीन से जुड़ी समस्या सुनेंगे राजस्व पदाधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश बिहार सरकार की बड़ी पहल: हफ्ते में दो दिन लोगों की जमीन से जुड़ी समस्या सुनेंगे राजस्व पदाधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar Politics: पटना में नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के तीनों बागी विधायक, नेतृत्व को दे दिया बड़ा मैसेज Bihar Politics: पटना में नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के तीनों बागी विधायक, नेतृत्व को दे दिया बड़ा मैसेज Bihar News: निगरानी कोर्ट का बड़ा फैसला, चीनी घोटाले में एक साथ 6 भ्रष्ट अधिकारी दोषी...सश्रम कारावास की सजा Bihar Farmer Registry: बिहार में फॉर्मर रजिस्ट्री में आई तेजी, अबतक 20 लाख का आंकड़ा पार; जानिए.. किन जिलों में कितने किसानों का हुआ पंजीकरण Bihar Farmer Registry: बिहार में फॉर्मर रजिस्ट्री में आई तेजी, अबतक 20 लाख का आंकड़ा पार; जानिए.. किन जिलों में कितने किसानों का हुआ पंजीकरण NEET छात्रा की मौत मामला: फजीहत के बीच पटना SSP ने SIT का किया गठन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उठ रहे सवाल; परिजनों ने CBI जांच की मांग की

नीतीश जब पीएम पद के दावेदार नहीं हैं तो ललन सिंह उनका बायोडाटा क्यों दिखा रहे हैं? सुशील मोदी ने कहा-सपना पूरा नहीं होगा

नीतीश जब पीएम पद के दावेदार नहीं हैं तो ललन सिंह उनका बायोडाटा क्यों दिखा रहे हैं? सुशील मोदी ने कहा-सपना पूरा नहीं होगा

12-Sep-2023 06:59 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से सवाल पूछा है. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं तो ललन सिंह जगह-जगह घूम कर उनका बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं. क्यों पटना में जेडीयू नेताओं को बुलाकर सीएम आवास के सामने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के नारे लगवाये जा रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है.


मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक तरफ तो ये  कहते हैं कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है औऱ वे दावेदार नहीं है. दूसरी ओर पटना में मीटिंग के बहाने जेडीयू के नेताओं को बुलाया जाता है और उनसे नीतीश को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने के लिए नारेबाजी करायी जा रही है. बता दें कि नीतीश कुमार ने आज मीटिंग के लिए अपनी पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों को अपने आवास पर बुलाया था. जेडीयू के प्रखंड अध्यक्षों ने नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की नारेबाजी की थी. 


सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार दावेदार नहीं हैं, तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम-पद के लिए नीतीश कुमार का बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं? उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होने वाला है. 


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी-20 के सफल नेतृत्व और 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवथा बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न कोई विकल्प है, न विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक है. देश में कई बार सांसद-मंत्री-मुख्यमंत्री रहने वाले ईमानदार-सक्षम लोग तो बहुत हैं, लेकिन भारत को प्रभावी नेतृत्व और कड़े फैसले लेकर उसे लागू करने वाली स्थायी सरकार देना उनके बूते की बात नहीं है. देश फिर से चंद्रशेखर, देवगौड़ा, गुजराल जैसे प्रधानमंत्री नहीं चाहता है. 


विपक्षी गठबंधन में ही नीतीश की पूछ नहीं

सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में ही नीतीश की पूछ नहीं हो रही है. नीतीश कुमार की पार्टी विपक्षी गठबंधन में द्रमुक के बाद चौथे नंबर पर है और पीएम पद के लिए उनसे पहले तीन बड़े दावेदार हैं. लोकसभा और विधानसभाओं में परफार्मेंस के आधार पर  कांग्रेस ( राहुल गांधी), टीएमसी ( ममता बनर्जी) और अरविंद केजरीवाल के दावे जदयू से ज्यादा मजबूत हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को सपने देखने की बजाय बिहार की सेवा करते रहने के अपने वादे पर टिके रहना चाहिए.