Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Education News: बिहार के 360 प्रखंडों में स्थापित होंगे डिग्री कॉलेज, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान; जानिए..
07-Jun-2020 07:04 PM
DELHI : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के बयानों पर जेडीयू के सब्र का बांध टूट गया है. जेडीयू ने आज चिराग पासवान को सोंच संभल कर बोलने की नसीहत दे दी है. चिराग पासवान और जेडीयू के बीच शुरू हुई बयानबाजी से NDA में घमासान के आसार नजर आने लगे हैं.
संभल कर बोलें चिराग पासवान
दिल्ली में आज जेडीयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चिराग पासवान को सोंच विचार कर बोलना चाहिये. त्यागी ने कहा कि चिराग के बयानों से जनता के बीच गलत मैसेज जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के अगले चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इसका फैसला पहले ही चुका है. NDA और बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का ऐलान पहले ही कर रखा है. त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई मौकों पर इस बात का ऐलान किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. ऐसे में चिराग पासवान को भ्रम पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिये. मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर चिराग पासवान का बयान आपत्तिजनक है और चिराग को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिये.
दरअसल जेडीयू के नेता चिराग पासवान के बयानों को लेकर बिफरे हुए हैं. चिराग पासवान पहले भी लगातार बिहार की कानून व्यवस्था लेकर सरकार के कामकाज पर अंगुलियां उठाते रहे हैं. लेकिन दो दिन पहले उन्होंने जेडीयू के सबसे कमजोर नस पर वार कर दिया है. दरअसल चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानने के बजाय ये कहा था कि बीजेपी जिसे सीएम पद का दावेदार बनायेगी वे उसे मान लेंगे. एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान से अभी हाल ही में एक प्रश्न पूछा गया था कि क्या पिछले 15 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाल रहे नीतीश कुमार की जगह किसी और को देखना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के हर फैसले के साथ हैं.
चिराग पासवान ने लॉकडाउन के दौरान बिहार के लोगों को हुई परेशानी के लिए भी नीतीश सरकार को कठघरे में खडा किया था. कल भी पीटीआई को दिये गये बयान में उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार में कुछ कमियां हैं. चिराग बिहार में सरकार चलाने के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी बात कर रहे हैं. इससे पहले वे बिहार में कानून व्यवस्था लेकर दूसरे सरकारी काम की सार्वजनिक तौर पर आलोचना कर चुके हैं. चिराग के लगातार बयानों से जेडीयू में खलबली है.
हालांकि बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद को लेकर चिराग पासवान के किसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जायेगा.