Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
17-Jan-2022 05:39 PM
NALANDA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में कथित रूप से जहरीली शराब से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बताया कि उत्पाद आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर नालंदा शराब कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। पिछले दो दिनों से जहरीली शराब कांड की गुत्थी सुलझाने में मद्य निषेध विभाग और पुलिस के अधिकारी जुटे हैं। पूरे इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा छोटी पहाड़ी इलाके में जो भी शराब का धंधा रह रहे हैं उनके घरों को चिन्हित कर उनके घरों को वहां से हटाने का काम किया जा रहा है। सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी पर बने 62 घरों को चिन्हित किया गया है।
मिली जानकरी के अनुसार भूमि सुधार वभाग द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को चिन्हित कर उसे खाली करने का पर्चा घरों पर चस्पा किया गया है। आज बिहार शरीफ, छोटी पहाड़ी के पहाड़ टल्ली घटनास्थल का मध निषेध विभाग के IG, मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शनिवार से अबतक 13 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। वही कईयों का इलाज प्रशासन से चोरी छिपे कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जहरीली शराब से और ज्यादा मौतें हुईं हैं। दूसरे जगह प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही उनका दाह संस्कार कर दिया है। नालंदा जहरीली शराब कांड जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। मद्य निषेध विभाग के IG, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी आज बिहार शरीफ पहुंचे। हरदेव भवन में बैठक कर अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली।
इस घटना के बाद से राजनीति भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में शराब से जुड़े इतने बड़े कांड पर वह घिरते जा रहे हैं। विपक्ष तो हमलावर है ही, सत्ता पक्ष के बीजेपी और हम भी निशाना साध रहे हैं। इधर, जमुई सांसद चिराग पासवान भी नालंदा पहुंचे हैं। मृतक के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। रविवार को जाम सुप्रीमो पप्पू यादव भी पहुंचे थे। उन्होंने मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता भी की थी।