ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

नालंदा: बारातियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को कुंवारा ही लौटना पड़ा

नालंदा: बारातियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को कुंवारा ही लौटना पड़ा

27-May-2021 03:54 PM

NALANDA: बिहार में लॉकडाउन के दौरान हुई कई शादियां लगातार चर्चा में रही है। ताजा मामला नालंदा के चंडी का है जहां दूल्हे को कुंवारा ही अपने घर लौटना पड़ गया। जानते हैं क्यों?  क्यों कि दुल्हन ने ही शादी से इनकार कर दिया। 

  

अब पूरे मामले को विस्तार से जानते है...दरअसल मंगलवार को नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के दहपर गांव निवासी देवनंदन पासवान के बेटे दीपक की बारात चंडी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आईं थी। बैड बाजों के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची जिसके बाद वरमाला भी हुआ लेकिन इस दौरान बाराती पक्ष के लोग दुल्हन के साथ फोटो शूट करवाने लगे।


दूल्हन की हाथ को पकड़कर फोटो शूट कराने पर वधू पक्ष के लोगों ने विरोध किया जो बारातियों को नागवार गुजरा। फिर क्या था वरमाला मंच पर ही जमकर मारपीट शुरू हो गयी। दूल्हे के बड़े भाई और उसके दोस्तों ने दुल्हन की मां, भाई और बहनोई की पिटाई कर दी।


इस बात से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन का कहना था कि जब अभी यह लक्षण है तो ससुराल जाने के बाद उसके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाएगा। इस बात को लेकर वरमाला स्टेज पर ही दुल्हन ने शादी से मना कर दिया। शादी के लिए वर पक्ष गिरगिड़ाता रहा लेकिन लड़की वालों ने उनकी एक ना सुनी जिसके बाद दूल्हे को कुंवारा ही घर लौटना पड़ा। 


घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वरमाला के दौरान दूल्हे का बड़ा भाई, दोस्त व अन्य संबंधी दुल्हन के साथ फोटो खिंचाने के लिए मंच पर गये और इस दौरान लोग अपनी मर्यादा तक भूल गए। दोस्तों के अलावा दूल्हे के बड़े भाई ने दुल्हन का हाथ अपने हाथ में लेकर फोटो शूट कराना चाहा लेकिन दुल्हन ने आपत्ति जताई।


दुल्हन बोली कि शादी के पहले जब यह लक्षण है तो ससुराल में न जाने कैसा व्यवहार होगा। इसी बात पर बवाल बढ़ गया। मंच पर ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। वरमाला से आगे की रस्म रोक दी गई।


दूल्हे सहित बारातियों ने रुखाई रेलवे हाल्ट पर शरण ले ली। वही इधर दुल्हनवालों ने दहेज में दी गयी राशि और अन्य सामान की वापसी की मांग कर दी। दहेज वापसी न होने की स्थिति में बारात में आई कार और दो बाइक को जब्त कर लिया।


जिसके बाद वाहन का मालिक थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी। थानाध्यक्ष ने बताया की जबरन बारात वाहन को रोके रखने की शिकायत मिली है। मामले की जांच में यह पाया गया कि वरमाला के दौरान वर-वधू के परिवार वालों के बीच विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।