ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

नगर निकाय चुनाव कल, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में क्या है तैयारी देखिए..

नगर निकाय चुनाव कल, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में क्या है तैयारी देखिए..

17-Dec-2022 08:33 PM

MUZAFFARPUR/PURNEA: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार 18 दिसंबर को होना है। पूर्णिया में नगर परिषद व नगर पंचायत में पहले चरण में चुनाव होने हैं। जिसके तहत कसबा, बनमनखी नगर परिषद के अलावा रुपौली, धमदाहा, भवानीपुर व मीरगंज नगर पंचायत में चुनाव होने हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में भी कल सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नगर परिषद साहेबगंज, नगर पंचायत सकरा, नगर पंचायत मीनापुर, नगर पंचायत तुर्की कुढ़नी, नगर पंचायत बरूराज एवं नगर पंचायत सरैया के लिए मतदान रविवार को होगा। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस बलों को तैनात किया गया है। यूं कहे की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। साथ ही सभी प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है। 


20 दिसंबर को पहले चरण के मतदान की वोटिंग होगी। जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। मतगणना स्थल बी0वी0 काॅलेजिएट एवं महिला शिल्प महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में बनाया गया है। नगर परिषद साहेबगंज  में कुल वार्डो की संख्या 26, कुल मतदान केन्द्र 45 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 30454 है। नगर पंचायत, सकरा  में कुल वाडो की संख्या 11, कुल मतदान केन्द्र 15 कुल मतदाताओं की संख्या 9558 है। नगर पंचायत, तुर्की कुढ़नी  में कुल वाडो की संख्या 11, कुल मतदान केन्द्र 15 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 9092 है। 


नगर पंचायत, सरैया  में कुल वाडो की संख्या 12, कुल मतदान केन्द्र 18 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 12078 है। नगर पंचायत, मीनापुर  में कुल वाडो की संख्या 18, कुल मतदान केन्द्र 27 एवं  कुल मतदाताओं की संख्या 18349 है। नगर पंचायत, बरूराज  में कुल वाडो की संख्या 18, कुल मतदान केन्द्र 26 एवं  कुल मतदाताओं की संख्या 18449 है।चुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर स्थित नये सभाकक्ष के ऊपरी हाॅल में जिला नियंत्रण कक्ष  दूरभाष संख्या 0621-2211510, 0621-2246002, 0621-2246003, 0621-2211512 कार्यरत रहेगा।


प्रखंड नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या निम्नवत् हैः-सहेबगंज- 9162191621 /8084977209, मीनापुर- 9835887655/9955193791 मोतीपुर- 9431818114, सकरा- 9431818103/7547017792, कुढ़नी- 9431818107,सरैया- 9431818108 मतदान तिथि को मतदान केन्द्र के निकट चुनाव कार्य करने पर प्रतिबंध लगाने के उद्धेश्य से किसी भी व्यक्ति को सेल्यूलर फोन/काॅडलेश फोन/वायरलेस सेट आदि के साथ मतदान केन्द्र समीप (100 मीटर की परिधि के अंतर्गत) जाने अथवा उसके उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर नहीं घुम सकेगा। यदि कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर भ्रमण करता पाया जाता है तो उसे अविलम्ब गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। साथ ही उसके शस्त्र को जब्त कर लिया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी की परिधि में किसी अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता द्वारा को निर्वाचन केन्द्र नहीं बनाया जाएगा।सीमा करने तथा चेंकिग प्वाईंट हेतु स्थल का निर्धारण किया गया है।


वहीं पूर्णिया में भी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल रविवार 18 दिसंबर को होगा। शुक्रवार की शाम को ही प्रचार प्रसार थम गया। पूर्णिया में नगर परिषद व नगर पंचायत में पहले चरण में चुनाव होना है । जिसके तहत कसबा तथा बनमनखी नगर परिषद के अलावा रुपौली, धमदाहा, भवानीपुर व मीरगंज नगर पंचायत में चुनाव होने हैं । इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी हो चुकी है ।


रविवार 18 दिसंबर को पुर्णिया में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 1786 मतदान कर्मी सहित दंडाधिकारियों की तौनाती की गई है । इनमें से 1554 मतदान कर्मी, 102 सेक्टर दंडाधिकारी तथा 130 पीसीसीपी कर्मी लगाए गए हैं । ये सभी 6 नगर निकाय में तैनात रहेंगे। वहीं शांत माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों में बिहार शस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके अलावा गृह रक्षा वाहिनी तथा ग्रामीण पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है ।


पूर्णिया डीएम सुहर्ष भगत ने चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि सभी 6 निकायों में मतदान के दिन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखड विकास पदाधिकारी को दिया गया है । जिसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर पेय जल, बिजली, शौचालय, व्हील चेयर के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है । साथ ही बुज़र्ग व दिव्यांग के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । 


गौरतलब है कि बिहार में हो रहे नगर निकाय चुनाव में ये पहला मौका होगा जब जनता सीधे तौर पर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को चुनेगी । इससे पहले पार्षदों द्वारा चुन कर इन पद पर भेजा जाता था । इस चुनाव को लेकर उत्साह भी काफी है । और जनता सीधे सीधे अपने उम्मीदवार का चुनाव कर भेजेगी ।


इधर पुर्णिया पुलिस लाइन में भी बड़े बड़े पंडाल बने हैं जहां पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है । यहां से कमान लेकर कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं। पहले चरण के वोटों की गिनती पूर्णिया के कॉलेज परिसर में मंगवालर 20 दिसंबर को होगी । जहां पहली बार जनता द्वारा चुने गए मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पुर्णिया को देखने मिलेगा।