जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार BIHAR: पटना हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: स्थानीय निकाय शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार से 3 हफ्ते में मांगा जवाब Bihar Politics: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, ममता बनर्जी बना रही बंगाल को बांग्लादेश, तेजस्वी भी उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं! BIHAR CRIME: भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस को देखते ही हथियार तस्कर मोहम्मद शरीफ हुआ फरार Bihar Politics : चिराग पासवान का बड़ा बयान, CAA और धारा 370 को मुसलमान विरोधी बताकर देश में फैलाया गया भ्रम, विपक्ष पर लगाए माहौल बिगाड़ने के आरोप
28-Dec-2024 02:13 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: नए साल के जश्न के लिए शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है। इसके लिए शराब तस्कर आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब लाते हैं तो कभी धान के बोरे में छुपाकर शराब ला रहे हैं। नव वर्ष के आगमन को देखते हुए शराब तस्कर एक्टिव मोड में आ गये हैं। हालांकि इसे लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ गयी है। सड़क मार्ग हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में आने जाने वाले कई ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है।
इसी क्रम में रेल पुलिस के हत्थे आधा दर्जन शराब कारोबारी चढ़ गये। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल शराब तस्करों ने विशेष तरह का जैकेट पहन रखा था। जिसका इस्तेमाल ये लोग शराब ढोने के लिए करते हैं। शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं के शराब तस्करी और इसे बेचने का तरीका बदल गया है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है जहां गोदिया बरौनी एक्सप्रेस में पकड़े गए आधा दर्जन शराब कारोबारी जो मूल रूप से सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले है उन्हें जब जीआरपी थाने की पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तब इस बात का खुलासा हुआ।
पूछे जाने पर बताया कि बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे और ले जाने का तरीका था कि ठंड के मौसम में जो जैकेट आदमी ठंड से बचाव के लिए पहनता है इसी तरह का विशेष पॉकेट वाला जैकेट सभी ने बनवा रखा था। जिसमें शराब के बोतल आराम से छुपाकर काफी मात्रा में अपने साथ ले जा रहे थे। इस तरह के अनोखे अंदाज के बाद शराब माफिया का यह जैकेट अब पुलिस के लिए चुनौती है कि आखिर किस-किस को चेक किया जाए लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने आधा दर्जन शराब कारोबारी को बनारस से समस्तीपुर शराब ले जाने के क्रम में गोंदिया एक्सप्रेस से पकड़ लिया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर सभी आने-जाने वाले ट्रेनों का समय-समय पर जांच चल रहा था इसी क्रम में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है सभी समस्तीपुर के रहने वाले हैं काफी मात्रा में शराब बरामद हुई है सभी विशेष जैकेट बनाकर उसके सहारे शराब की खेप लाकर बड़े आराम से बेचते थे सभी से पूछताछ चल रही है, पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गया।