Bihar weather :बिहार में घना कोहरा और भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन
09-Mar-2023 10:51 AM
By First Bihar
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से मुबारकपुर कांड दोहराता तय हुआ नजर आया। लेकिन पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए इसे नाकाम कर दिया है।
दरअसल बिहार के गोपालगंज में रंग गुलाल लगाने के मामूली से विवाद में एक बार फिर से यादव और राजपूत समाज के लोग आपस में भिड़ गए। यह घटना सिधवालिया थाना इलाके के बुचेया गांव की है। दोनों पक्षों से 10 से अधिक लोग घायल हैं जबकि 10 लोगों को पुलिस ने अरिष्ट भी किया है।
होली के अवसर पर एक तरफ संतोष यादव समर्थक तो दूसरी तरफ राजपूत समाज के बलवंत सिंह के समर्थक अपने लोगों के साथ आपस में होली मना रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों की तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिया गया। जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
वहीं इस घटना को लेकर यादव पक्षों के लोगों ने बताया कि, हमने होली पर्व को देखते हुए एक राजपूत के लड़कों गुलाल लगा दिया तो वह गाली गलौज करने लगा। उसने राजपूत टोला से बड़ी संख्या में लोगों को बुला लिया। उस समय मामला शांत हो गया। कुछ देर के बाद मेरा भाई पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल लेने गया तो उसकी बाइक की चाभी छीन ली और गाड़ी को बंधक बना लिया। लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और बाइक की चाभी लेकर भाई को दे दिया। उसके बाद एक बार फिर दोनों गुटों के लोग एक बार फिर भीड़ गए।
इधर जब इस घटना की जानकारी पुलिस टीम को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और इस घटना में शामिल 10 लोगों को अरेस्ट किया है।गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसे बैकअप देने के लिए अन्य कई थानों की पुलिस को भेजा गया। QRT टीम के साथ बीएमपी की एक कंपनी को भी गांव में एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया है। एसपी ने हालात को सामान्य बताया है। एसपी ने बताया कि मामले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है।