Bihar News: बिहार में नाबालिग को शराब मामले में मिली अनोखी सजा, अब एक महीने तक करना होगा यह काम Bihar voter list revision: बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बवाल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज Bihar News: मोतिहारी में आग से कई घर जलकर राख, लाखों का नुकसान Bihar News: नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बिहार पंचायत कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी; कचहरी सचिवों को मिलेगा दोगुना वेतन Bihar News: पटना में इन जगहों पर लगने जा रहे सैकड़ों CCTV कैमरे, अपराधियों पर होगी 'बाज' की नजर Bihar News: 12वीं पास हैं और नौकरी नहीं? बिहार सरकार दे रही 24,000 रुपये की मदद BPSC 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, 15 जुलाई से आवदेन शुरू; जानें चयन प्रक्रिया के बारे में सब कुछ बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग
13-Jun-2021 08:23 AM
PATNA : केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की संभावनाओं के बीच बिहार से नए दावेदारों के नामों पर चर्चा तेज हो गई है। मोदी कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी और कौन चूक जाएगा इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सियासी गलियारे में चर्चा यह है कि जेडीयू के तीन चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जेडीयू अध्यक्ष आरपी सिंह ने शनिवार को यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी मोदी कैबिनेट में हिस्सेदारी चाहती है। शुक्रवार तक यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जेडीयू से दो चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं लेकिन अब चर्चा तीन नामों की है।
सियासी गलियारे में चल रही चर्चा के मुताबिक जेडीयू से 3 चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है उनमें सबसे प्रबल दावेदार ललन सिंह के साथ-साथ खुद जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह का नाम है। इसके अलावे नया नाम संतोष कुशवाहा का है। माना जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड इन तीन नामों के जरिए सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश करेगा। लव-कुश के जरिए नीतीश केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू की भागीदारी को मजबूत बनाएंगे तो वही भूमिहार वोटों को साधने के लिए ललन सिंह को जगह दी जाएगी।
चर्चा यह भी है कि बीजेपी से किसी एक नए चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। फिलहाल बिहार बीजेपी से 2 नामों की चर्चा है। बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके सुशील कुमार मोदी इसके सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नाम की भी चर्चा है। हालांकि सुशील मोदी को लेकर बीते विधानसभा चुनाव के बाद से यह चर्चा होती रही है कि केंद्रीय नेतृत्व उन्हें दिल्ली बुला सकता है तो कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकता है। राज्यसभा जाने के बाद सुशील मोदी अब तक केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बिहार में डेढ़ दशक तक उनके काम का फायदा पार्टी ने उठाया है और अब इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी उन्हें कोई बड़ी भूमिका दे। हालांकि संजय जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी ने बीते विधानसभा चुनाव में बिहार में अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा चर्चा यह भी है कि जायसवाल को इसका इनाम मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश नेतृत्व में बदलाव होगा।