ब्रेकिंग न्यूज़

धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर

मंत्री पर पूरा गरम हो गये राजा: किसी काम के आदमी नहीं हो तुम, अभी भी पूजा ही कर रहे होगे, एक नहीं दो टीका लगा लो

मंत्री पर पूरा गरम हो गये राजा: किसी काम के आदमी नहीं हो तुम, अभी भी पूजा ही कर रहे होगे, एक नहीं दो टीका लगा लो

17-Jun-2023 09:12 PM

By First Bihar

PATNA: मंत्री जी को वैसे तो राजा का बेहद खास माना जाता है. लेकिन राजा कल खफा हो गये. दस आदमी के बीच ही लाउडस्पीकर ऑन कर राजा ने मंत्री को कॉल कराया. फिर ऐसे बरसे कि सुनने वाले हक्का-बक्का हो गये. ये वाकया सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.


वाकया शुक्रवार का बताया जाता है. राजा भ्रमण पर निकले थे. उन ठिकानों को देख रहे थे जहां 23 जून के जुटान में आने वाले नेता और उनके आदमी रूकेंगे, खायेंगे-पियेंगे. राजा ऐसे ही एक ठिकाने पर पहुंचे जहां 23 जून को बिहार से आने वाले कुछ लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. तभी राजा को लगा कि पास में ही तो अपनी पार्टी का भी ऑफिस है. एक नजर वहां की हालत पर भी मार लिया जाये. 


भारी गरम हो गये राजा

सियासी गलियारे में जो चर्चा हो रही है उसके मुताबिक पार्टी ऑफिस घूम रहे राजा कार्यालय के पिछले हिस्से में जा पहुंचे. वहां उन्हें याद आया कि अपने एक मंत्री को पार्टी ऑफिस के पिछले हिस्से में कुछ करने को कहा था. लेकिन वह काम तो हुआ ही नहीं. राजा गरम हो गये. साया की तरह साथ रहने वाले मंत्री जी उस समय भी साथ थे. राजा ने उनसे कहा-लगाइये तो फलां मंत्री को फोन. फोन को लाउडस्पीकर पर करके उस मंत्री को फोन लगाया गया, जिन्हें काम करवाने को कहा गया था. उसके बाद जो हुआ उसे देख सुन कर वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गये.


दो-दो टीका लगा लो

जैसे ही मंत्री जी फोन पर आये. राजा भारी भड़क गये. राजा के शब्द कुछ ऐसे थे-किसी काम के आदमी नहीं हो तुम. तुमको कितना दिन पहले कहे थे ये काम करवाने को. तुम तो अभी भी पूजा ही कर रहे होगे. तुम वही कर सकते हो. एक नहीं दो-दो टीका लगा लो. हाथ में कुछ औऱ धागा बांध लो. उधर से मंत्री जी सफाई देने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन राजा सुनने को तैयार नहीं थे. राजा ने कहा-तुम किसी काम के आदमी नहीं हो और फोन काट दिया. 


ये वाकया जब हुआ तब वहां पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चूंकि बात लाउडस्पीकर पर हो रही थी इसलिए सब उसे सुन भी रहे थे. पार्टी के छोटे नेता और कार्यकर्ता हैरान थे. वे तो मंत्री जी को राजा का खास आदमी मानते थे. लेकिन राजा तो पूरा गरम हैं. क्या सेटिंग गड़बड़ा गया है. 


ये प्रकरण होने के बाद राजा वहां से निकल गये. उनका काफिला गया और कुछ मिनटों के बाद ही मंत्री जी की गाड़ी वहां पहुंच गयी. मंत्री जी सीधे ऑफिस के पिछवाड़े में पहुंचे. वहां से अधिकारियों को फोन लगाना शुरू किया. हालांकि मंत्री जी अपने अधिकारियों से बात करते हुए लाउडस्पीकर ऑन नहीं कर रहे थे. बिहार के सियासी गलियारे में ये वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है.