ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान

मंत्री महेश्वर हजारी की होगी छुट्टी? समस्तीपुर में बोले नीतीश..मेरे उम्मीदवार के खिलाफ कोई दाएं-बाएं करेगा तो चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे

मंत्री महेश्वर हजारी की होगी छुट्टी? समस्तीपुर में बोले नीतीश..मेरे उम्मीदवार के खिलाफ कोई दाएं-बाएं करेगा तो चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे

05-May-2024 09:05 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायक को ही चेताया। कहा कि अगर मेरे उम्मीदवार के खिलाफ कोई बाए-दाए करेगा तो चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे। समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश्वर हजारी के बारे में उन्होंने यह बातें कही। हालांकि नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये महेश्वर हजारी को चेताया। 


दरअसल समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के दो मंत्रियों के बेटा-बेटी चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए गठबंधन से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी चुनाव लड़ रही है तो वही सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस की टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री अशोक चौधरी की बिटिया शांभवी चौधरी के पक्ष में समस्तीपुर के कल्याणपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "हमलोग एक साथ रहे हैं एक साथ रहेंगे काम करते रहेंगे कोई बाई दाई हमलोगों के उम्मीदवार के खिलाफ यहां पर गड़बड़ कोई कर रहा है तो चुनउवा के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे"


चौथे चरण में 13 मई को समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है । समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए एलजेपी आर प्रत्याशी शांभवी चौधरी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे । जंहा कल्याणपुर प्रखंड के कालाजार मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया । 


इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी , अशोक चौधरी , राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर , एमएलसी डॉ तरुण कुमार सहित एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे । लेकिन उसे मंच पर स्थानीय जेडीयू विधायक और मंत्री महेश्वर हजारी नदारत दिखे।गौरतलब है कि जब से महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से कॉंग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। महेश्वर हजारी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शरीक नही हो रहे है।


यह भी चर्चा है कि जेडीयू में रहते हुए वे गठबंधन धर्म का पालन नही कर पर्दे के पीछे से अपने पुत्र सन्नी हजारी के लिए माहौल भी बनाने का काम कर रहे है।नीतीश की  जनसभा के दौरान भी कई वक्ताओं ने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की।सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार शाम्भवी चौधरी को वोट देने की अपील की । इस दौरान मंत्री महेश्वर हजारी का बिना नाम लिए कहा कि चुनाव में जो गड़बड़ कर रहा है । चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे।