ब्रेकिंग न्यूज़

India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा

मांझी ने तेजस्वी यादव को फिर दिखायी आंख, बोले- ऐसे तो महागठबंधन में रहना मुश्किल

मांझी ने तेजस्वी यादव को फिर दिखायी आंख, बोले- ऐसे तो महागठबंधन में रहना मुश्किल

13-Jun-2020 08:51 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आंखे दिखायी है। बेगूसराय पहुंचे मांझी ने दो टूक कह दिया कि अकेला कोई खुद को नेता घोषित कर दे तो ऐसे नहीं चलेगा । महागठबंधन में पांच पार्टियां है और सभी मिलकर इसका फैसला करेंगी। मांझी ने तो यहां तक कर दिया कि अगर कोई अकेले महागठबंधन में वर्चस्व दिखाने की कोशिश करेगा तो ये कहना मुश्किल है 'हम' इसमें बना रह पाएगा कि नहीं ।


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन के नेता के सवाल पर बिफरते हुए बोले कि तेजस्वी यादव में नेता बनने के सारे गुण हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें बहका रहे हैं। महागठबंधन  तोड़ने की  साजिश रची जा रही है। तेजस्वी यादव महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों के नेताओं के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे वे अकेले ही चलने की कोशिश कर रहे हैं जो महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है। मांझी ने कहा कि गोपालगंज प्रकरण में वे अकेले की वहां जाने का निर्णय ले लिए मैनें उस वक्त भी कहा था कि केवल गोपालगंज ही नहीं बिहार के ऐसे तमाम जगहों पर जाने की जरूरत है जहां महादलितों के साथ न्याय नहीं हुआ है तो वे नौबतपुर और घोसवरी पहुंच गये।


मांझी ने कहा कि ये इन सभी मुद्दों पर महागठबंधन के तमाम दल अगर एक साथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरते , राज्यपाल को साथ जाकर ज्ञापन सौंपतें तो स्थिति कुछ और ही होती, लेकिन तेजस्वी इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे। जीतन राम मांझी ने एक बार फिर को-आर्डिनेशन कमिटी की बात करते हुए कहा कि मैं पिछले छह महीनों से इसकी बात कह रहा हूं । मांझी ने कहा कि कोई सोचे महागठबंधन में रहकर अकेले अपनी मर्जी की करेंगे तो ऐसा संभव नहीं है। महागठबंधन के अंदर पांच दल शामिल हैं और सभी को मिल बैठ कर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता हैं चाहे वो नेता का मुद्दा हो या फिर सीटों का । 


मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि महाठबंधन में राजद का यहीं रवैया रहा तो फिर साथ चलना मुश्किल होगा। इसके साथ ही उन्होनें संकेत दिए कि जल्द ही अगर को-आर्डिनेशन कमिटी पर फैसला नहीं हुआ तो वे अगर राह पकड़ने को मजबूर  होंगे। उधर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने भी को-आर्डिनेशन कमिटी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही साथ उन्होनें ये भी कहा है कि नेता का फैसला तो कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी के बाद ही होगा।