ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: गोलीकांड का मुख्य आरोपी 'भकू' गिरफ्तार, बिहार STF की टीम ने जाल बिछाकर दबोचा Bihar Crime News: गोलीकांड का मुख्य आरोपी 'भकू' गिरफ्तार, बिहार STF की टीम ने जाल बिछाकर दबोचा पंजाबी सिंगर अमर नूरी को मिली धमकी, खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा..बेटे ने गाना गाया तो अंजाम बुरा होगा Digital Jamabandi : राजस्व महाभियान को डिजिटल रफ्तार, जमाबंदी सुधार व नामांतरण आवेदन होंगे ऑनलाइन; निपटारा होगा तेज Bihar road accident news : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत; एक घायल Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का समय बदला, अब इतने बजे से होगी शुरुआत Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का समय बदला, अब इतने बजे से होगी शुरुआत मुजफ्फरपुर में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, वायरल वीडियो पर उठ रहे कई सवाल Air India Express : दरभंगा एयरपोर्ट से Air India Express की उड़ान पर संशय, नये साल में सेवा शुरू होने को लेकर यात्री कर रहे इंतजार Bihar Crime News: कथावाचक श्रवण दास और महंत मौनी बाबा के खिलाफ केस दर्ज, कथावाचक पर नाबालिग से रेप का आरोप

महिला SSP ने पुलिसवालों को चेताया, थाने में लुंगी और गंजी पहनकर नहीं रहेंगे, टेबल पर बैठने से भी किया मना

 महिला SSP ने पुलिसवालों को चेताया, थाने में लुंगी और गंजी पहनकर नहीं रहेंगे, टेबल पर बैठने से भी किया मना

15-Feb-2021 02:35 PM

PATNA : बिहार में इन दिनों पुलिसवालों को क्राइम कंट्रोल करने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही उन्हें अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है. पुलिस के अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले के सामने आने के बाद भागलपुर की एसएसपी ने पुलिसवालों कई कई सख्त निर्देव दिए. महिला SSP का यह सख्त फरमान है कि कोई भी पुलिसवाला थाना में मौजूद होने पर सिविल में रहने के दौरान पैंट और शर्ट में रहेगा.


भागलपुर की महिला एसएसपी नताशा गुड़िया ने क्राइम को कंट्रोल करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने जिला पुलिस के अधिकारियों और कनीय पुलिसकर्मियों को पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया. एसएसपी के निर्देश के बाद अब ड्यूटी के दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को अच्छी तरह से यूनिफॉर्म कोड का पालन करना होगा. साथ ही साफ सुथरा वर्दी पहनना होगा. इतना ही नहीं थाना में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को बाल सलीके से कटा रहना चाहिए.


पुलिस हस्तक नियम के अनुसार ही जूता पहनना होगा. वर्दी का बटन, बेल्ट, टोपी और नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. थाना में मौजूद होने पर सिविल में रहने के दौरान पदाधिकारी या कर्मी को पैंट और शर्ट में रहना होगा. ऑन ड्यूटी (ओडी) में मौजूद पदाधिकारी और बल या तो खड़े रहेंगे या फिर कुर्सी पर बैठेंगे. किसी भी हाल में टेबल पर नहीं बैठेंगे. इसके अलावा पदाधिकारियों और बलों को अपने पास हमेशा एक सेट नयी वर्दी रखना अनिवार्य होगा.


भागलपुर में बढ़े अपराध और पुलिस के अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले के सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थानों में कई नये दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देशों को कई थानों में नोटिस बोर्ड और दीवारों पर चिपका दिया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को बैंक चेकिंग, वाहन चेकिंग और गश्ती को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं. 


वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार ट्रिपल लोड युवकों की जांच और संदिग्ध बाइकसवारों या कार सवारों को रोक कर वाहन सहित उनकी तलाशी लेनी होगी. वाहन चेकिंग के दौरान जांच के दौरान कार व बाइक का ऑनर बुक (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर उसमें मौजूद फोटो-नाम के साथ चालक का भी सत्यापन करना होगा.किसी भी सुनसान जगह पर बैठे या घूम रहे किसी भी व्यक्ति को थाना लाकर उनका सत्यापन करें और उनके उक्त जगह पर मौजूद रहने का कारण भी पूछें. गश्ती के दौरान हर समय जगह बदल बदल कर गश्ती करें और जिस जगह भी गश्ती वाहन को खड़ी करें वहां वाहन चेकिंग अभियान और संदिग्धों पर नजर रखें. रात्रि गश्ती के दौरान सड़क, मोहल्ला, चौक-चौराहा आदि जगहों पर किसी भी अंजान या संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने पर थाना लाकर उनका अच्छी तरह से सत्यापन करें.


गश्ती के दौरान गश्ती पदाधिकारी को अपने साथ पांच कागज, दो कार्बन और एक कलम रखना अनिवार्य होगा. रात्रि गश्ती के दौरान एटीएम, बैंक, स्मॉल फाइनांस दफ्तर व सरकारी भवनों सहित धार्मिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी रखनी होगी. रात्रि गश्ती के दौरान, वाहन की चेकिंग के दौरान एक सशस्त्र बल को चेकिंग स्थल से कुछ दूरी पर अलर्ट मोड में खड़े रहेंगे. बैंक के बाहर युवाओं और संदिग्धों से होगी पूछताछ . बैंक के भीतर कतार में लगे हुए लोगों या बैंक में मौजूद लोगों में संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी. बैंकों में सीसीटीवी कैमरों, साइरन आदि की जांच की जायेगी.


बैंक चेकिंग के दौरान प्रबंधक से मिलकर सुरक्षा संबंधी जरूरतों का उल्लेख बैंक पुलिस रजिस्टर में करते हुए एसएसपी कार्यालय में इसका प्रतिवेदन देना होगा. जिन बैंकों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति है, उनके उपस्थिति की जांच करें, उपस्थित नहीं होने पर इसका भी प्रतिवेदन (रिपोर्ट) एसएसपी कार्यालय को सौंपना होगा. बैंक चेकिंग के दौरान बैंक के भीतर कम से कम 10-15 मिनट तक मौजूद रहकर अच्छी तरह से जांच और संदिग्धों पर नजर रखना होगा. किसी बैंक में रोजाना एक ही समय पर चेकिंग के लिये नहीं जाकर, बैंक जाने के समय में सरप्राइज एलिमेंट रखना होगा. ताकि अपराधी सतर्क रहें.