Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमले का खतरा, अब नीतीश सरकार उठाने जा रही यह कदम Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ FIR, पटना पुलिस ने लगाया यह आरोप Bihar News: बिहार में कैसे होगी 125 यूनिट फ्री बिजली की गणना, कंपनी ने समझा दिया पूरा गणित दशकों से फोन चलाने वालों को भी नहीं मालूम Airplane Mode की 5 अनोखी खूबियां, जानकर हो जाएंगे हैरान Bihar Weather: आज इन जिलों में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान
08-Jul-2023 04:22 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने विभाग के कार्यक्रम से ही आउट हो गये हैं. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम होने के साथ साथ कई विभागों के मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं. वैसे इन दिनों वे विदेश घूम रहे हैं और इधर तेजस्वी यादव के विभाग के एक बड़े कार्यक्रम से ही उन्हें आउट कर दिया गया है.
मलमास मेले में तेजस्वी का नामोनिशान नहीं
नालंदा के राजगीर में 18 जुलाई से मलमास मेला शुरू होने जा रहा है. 18 जुलाई से 13 अगस्त तक मेला चलेगा. सरकार इस मेले को किस गंभीरता से ले रही है इसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. मलमास मेले के लिए राजगीर को सजाया-संवारा जा रहा है. पूरे राजगीर को सरकारी बैनर-पोस्टर और होर्डिंग से पाट दिया गया है.
लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि राज्य सरकार की ओर से जितने पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं, उनमें कहीं तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है. जबकि मलमास मेले का सारा इंतजाम बिहार सरकार का पर्यटन विभाग कर रहा है. पर्यटन विभाग के मंत्री खुद तेजस्वी यादव हैं. लेकिन राजगीर में लगाये गये सैकड़ों बैनर-पोस्टर में सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर है.
राजगीर में मेले के नियंत्रण कक्ष के उपर राज्य सरकार का बैनर लगा है, उसमं- सिर्फ नीतीश की तस्वीर है. जहां कुंड है, वहां बड़ा सरकारी पंडाल बना है, उसमें चारो ओर बिहार सरकार के बैनर पर सिर्फ नीतीश की तस्वीर है. मेले में पहुंचने वालों के लिए पेय जल की व्यवस्था की गयी है तो उसमें भी सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर है. सड़क किनारे सरकारी होर्डिंग लगाये गये हैं तो उसमें भी नीतीश की ही तस्वीर है.
उधर, राजगीर में राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी की जायजा लेने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार फिर से राजगीर पहुंचे. नीतीश कुमार मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने दूसरी बार राजगीर पहुंचे थे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेले से संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
राजगीर मलमास मेला लगभग एक महीने तक चलेगा. कहा जाता है कि मलमास के दौरान 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं. इसके लेकर देश भर से साधु संत शाही स्नान करने राजगीर पहुंचते हैं. सरकार ने साधु संतों के रहने के लिए अलग से व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी ली. मलमास मेले में श्रद्धालुओं को पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए कई जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है. इसका शुभारंभ भी आज नीतीश कुमार ने किया.