Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े गोलीकांड, पहले चाकू से जानलेवा हमला फिर मारी गोली; इलाके में मचा हड़कंप Patna CBI Investigation : पटना नीट छात्रा मामले में होगी CBI जांच, बिहार सरकार की अधिसूचना जारी; अब मिलेगा परिजनों को न्याय ? Bihar CBI investigation : मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर‑होम से शिल्पी, बॉबी और चंपा विश्वास तक, जानिए बिहार के मामले में अबतक के क्या रही है CBI जांच की कहानी NEET student case Patna : पटना NEET छात्रा केस: SHO की लापरवाही और वरीय पुलिस अधिकारियों की जल्दबाजी ने मामले को फंसाया, अब CBI से ही न्याय की उम्मीद Ganga river bridge : गंगा नदी पर आरा-बलिया-छपरा को जोड़ने वाला फोरलेन पुल इस महीने से होगा शुरू, अब कम समय में तय होगी दूरी Patna NEET case : पटना NEET छात्रा कांड: अब CBI करेगी जांच, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की पुष्टि train ticket : होली में बिहार लौटने वाले प्रवासियों के लिए ट्रेन टिकट्स फुल, वेटिंग लिस्ट 100 पार; इस तरह ले सकते हैं कन्फर्म टिकट Bihar universities : बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पारदर्शिता अनिवार्य, वेबसाइट पर देनी होगी शिक्षक से लेकर फीस तक की पूरी जानकारी Bihar land registry : फरवरी में रविवार को भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, आम लोगों को बड़ी राहत Bihar road projects : बिहार की सड़क परियोजनाओं की धीमी रफ़्तार पर केंद्र सख्त, नितिन गडकरी ने 16–17 फरवरी को बुलाई अहम बैठक
28-May-2024 10:06 PM
By First Bihar
MUNGER: किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस व्यक्ति से विवाद था उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई। फिर मध्य प्रदेश से दो लोग हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंच गये। मुंगेर में आर्म्स सप्लायर से बातचीत कर रखी थी। पैसा लेकर मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने जैसे ही दो लोग मुंगेर पहुंचे इस बात की भनक पुलिस को लग गयी। फिर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वही आर्म्स सप्लायर के दो मास्टर माइंड को भी मौके से गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश बरामद किया गया है।
मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास से चार लोगों को दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 50 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी शहर के बाटा चौक के समीप हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के लिए कुछ हथियार तस्कर जमा हुए हैं। कोतवाली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
पुलिस ने देखा कि चार लोग एक जगह खड़ा होकर बातचीत कर रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो 50 हजार रूपया बरामद किया गया। जब वहां खड़ी मोटर साइकिल के सीट को खुलवाया गया तो सीट के नीचे कपड़े में लपेटा हुआ एक देसी पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने हथियार खरीदने मध्यप्रदेश से आए कंदेली निवासी दीपक कुमार और बमहेरी निवासी अजय कुमार को दबोचा। वही हथियार पहुंचाने आए मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. वली आजम और पूरबसराय निवासी मो. नौसाद को गिरफ्तार कर लिया।
वली आजम अवैध हथियारों का मुख्य डीलर है. जिस पर 10 से अधिक मुकदमा दर्ज है। मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में वह फरार चल रहा था। एसपी ने बताया मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर में पट्टेदारी को लेकर दीपक और अजय का किसी से विवाद चल रहा है। जिससे विवाद चल रहा है उसी की हत्या करने के लिए वह मुंगेर हथियार खरीदने आया था। यहां से हथियार मध्यप्रदेश में ले जाकर वे लोग वहां किसी की हत्या करने वाले थे। मध्य प्रदेश की पुलिस को इन लोगों की मंशा की जानकारी दे दी गयी है। वही दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है।